Taliban: वाशिंगटन ने जारी की चेतावनी अफगानिस्तान से तुरन्त निकले अमेरिकी नागरिक, काबुल एयरपोर्ट पर बड़ी आंतकी वारदात का खतरा

एजेसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Taliban: अमेरिकी विदेश विभाग ने बीते बुधवार (स्थानीय समयानुसार) एक सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया। जिसके मुताबिक अमेरिकी नागरिकों को काबुल हवाई अड्डे की यात्रा करने से बचने की सलाह दी। अमेरिकी प्रशासन ने कहा कि सुरक्षा कारणों से अमेरिकी नागरिक (American citizen) काबुल हवाई अड्डे के आसपास जाने से बचे। जब तक कि उन्हें ऐसा करने के लिये ना कहा जाये। अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधियों की सलाह पर ही काबुल एयरपोर्ट पर जाये। माना जा रहा है कि आईएसआईएस खोरासन मोड्यूल (ISIS Khorasan Module) काबुल एयरपोर्ट पर किसी बड़ी वारदात को अंज़ाम दे सकता है।

काबुल में अमेरिकी दूतावास ने हाल ही में कहा कि, अमेरिकी नागरिक जो एबी गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट पर हैं उन्हें अब तुरंत निकल जाना चाहिए। इस बीच बुधवार को राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन (Secretary of State Antony Blinken) के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका ने अफगानिस्तान में निशानदेही कर 6000 अमेरिकी नागरिकों में से 4500 को निकाल लिया है। फिलहाल गृहयुद्ध की ओर आगे बढ़ रहे अफगानिस्तान में 1,500 अमेरिकियों को अभी निकाला जाना बाकी है।

ब्लिंकन ने आगे कहा कि, तालिबान ने अमेरिकियों, तीसरे देश के नागरिकों और जोखिम वाले अफ़गानों के लिए 31 अगस्त से पहले सुरक्षित रास्ता देने का खुला भरोसा दिया है। 15 अगस्त के बाद से काबुल हवाई अड्डे से 82,300 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित निकालने में अमेरिकी प्रशासन (US Administration) कामयाब रहा है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्लिंकन ने कहा कि- अफगानिस्तान से 4500 अमेरिकियों को निकाला गया है। अमेरिका पिछले 24 घंटों में अन्य 500 अमेरिकियों के साथ सीधे संपर्क में है।

उन्होनें आगे कहा कि 1500 से ज़्यादा अमेरिकियों को अभी भी अफगानिस्तान से निकालने की जरूरत है। बीते बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने जी-7 नेताओं को साफ कर दिया कि अमेरिका 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अपनी पूरी तरह वापसी कर लेगा। जिसके लिये वो तेज रफ्तार से काम कर रहा है। इसके लिये रोजाना ज़मीनी कार्रवाईयों को तेज किया जा रहा है।

व्हाइट हाउस के एक बयान के मुताबिक अमेरिकी सैनिकों को ISIS-खोरासन से बढ़ते खतरों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले बिडेन ने बताया था कि वो 31 अगस्त की समय सीमा से परे अफगानिस्तान में लोगों को सकुशल निकालने के मिशन को आगे बढ़ा सकते है। जिसके लिये अमेरिकी सैन्य अधिकारियों (US military officers) के साथ से विस्तृत चर्चा चल रही है। काबुल हवाईअड्डे से अमेरिका प्रतिदिन हजारों लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाल रहा है। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद अमेरिकी बलों ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए पिछले हफ्ते हवाई अड्डे पर कब्जा कर लिया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More