एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): तालिबान (Taliban) ने बीते शनिवार (6 नवंबर 2021) को दावा किया कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े करीब 55 आतंकवादियों ने अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत (Nangarhar Province) में आत्मसमर्पण किया। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अनादोलु एजेंसी के हवाले से बताया कि प्रांतीय राजधानी जलालाबाद (Provincial Capital Jalalabad) में तालिबान के खुफिया मुख्यालय की ओर से जारी बयान में इस पुष्टि हुई आत्मसमर्पण करने वाले आंतकियों ने अपने हथियार भी तालिबान को सौंप दिये।
गौरतलब है कि बीते हफ्ते 65 आतंकवादियों के एक और जत्थे ने उसी प्रांत में आत्मसमर्पण किया था, जो तालिबान और आईएस के बीच टकराव का केंद्र बना हुआ था। जहां टारगेट किलिंग (Target Killing) और बम धमाकों की सिलसिलेवार वारदातों सामने आयी थी। इस महीने की शुरुआत में तालिबान ने राजधानी काबुल में आईएस के एक ठिकाने को तबाह करने का दावा किया था, जिसे कई हमलों के लिये सीधे तौर पर जिम्मेदार पाया गया था।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों बाद आतंकी गुट ने कंधार में बड़े पैमाने पर आत्मघाती बम विस्फोट का दावा किया, इसके अलावा नंगरहार और परवान प्रांतों में टारगेट किलिंग और उत्तरी कुंदुज प्रांत (Northern Kunduz Province) में शिया समुदाय (Shia community) की मस्जिद में बड़ा आत्मघाती बम धमाका किया था, जिसमें करीब 100 से ज़्यादा अफगानी मारे गये थे।