न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): तमिलनाडु (Tamil Nadu) के भाजपा नेता एसजी सूर्या को शुक्रवार (16 जून 2023) देर रात चेन्नई से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख के.अन्नामलाई (K.Annamalai) ने इस कदम को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छीनने वाला कदम करार दिया। तमिलनाडु पुलिस सूत्रों ने कहा कि ये कार्रवाई भाजपा के राज्य सचिव के सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ माकपा की शिकायत पर की गयी।
पुलिस ने कहा कि सूर्या (SG Surya) को आईपीसी और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले को लेकर तमिलनाडु के भाजपा प्रमुख के.अन्नामलाई ने ट्विट कर लिखा कि- “तमिलनाडु भाजपा के राज्य सचिव थिरु एसजी सूर्या की गिरफ्तारी बेहद निंदनीय है। उनकी एकमात्र गलती कम्युनिस्टों, DMK के सहयोगियों के बुरे दोहरे मानकों को उजागर करना था। अभिव्यक्ति की आज़ादी को कम करने के लिये तमिलनाडु सरकार राज्य मशीनरी का इस्तेमाल करना और थोड़ी सी आलोचना करने पर ही राज्य सरकार असहज हो जाती है। ये सभी लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता के असल में निरंकुश नेता बनने के संकेत हैं।”
उन्होनें आगे कहा कि – “ये गिरफ्तारियां हमें नहीं रत्ती भर भी नहीं डरा सकती है। हम कड़वी सच्चाइयों का पर्दाफाश करना जारी रखेगें।”