न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): तमिलनाडु के तंजावुर (Thanjavur in Tamil Nadu) में मंदिर के रथ शोभायात्रा के दौरान 11 लोगों की मौत हो गयी। तमिलनाडु पुलिस ने बीते बुधवार (26 अप्रैल 2022) को कहा कि मंदिर का रथ जुलूस में हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आया गया, जिसके बाद ये हादसा हो गया। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। ये दुखद घटना कालीमेडु (Kalimedu) में हुई जब अप्पर मंदिर (Appar Temple) रथ जुलूस चल रहा था।
पुलिस और चश्मदीदों ने बताया कि मंदिर की रथ एक मोड़ पर जा रहा था और जब वो ओवरहेड लाइन (High Tension Transmission Overhead Line) के संपर्क में आ गया उसके पलटने से पहले रथ को कुछ रूकावट का सामना करना पड़ा। इसी दौरान रथ पर खड़े लोग बिजली की चपेट में आ गये।
घायल हुए तीन लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज (Thanjavur Medical College) में भर्ती कराया गया है। घटना से जुड़े कई विजुअल्स में देखा गया कि बिजली की चपटे में आने से रथ (Chariot) पूरी तरह तबाह हो गया।