न्यूज डेस्क (राम अजोर): Tata Altroz क्रैश टेस्ट में सबसे ज़्यादा स्कोर हासिल करके Middle Hatchback Segment में धमाल मचा चुकी है। फिलहाल ये Hyundai i20 के मार्केट के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। दोनों बीच ज़बरदस्त टक्कर चल रही है। ऐसे में Tata Motors Altroz का नया Altroz iTurbo एडिशन लेकर आयी है। टर्बो पेट्रोल इंजन की मदद से ये पहले से ज़्यादा कहीं ताकतवर हो चुकी है। मार्केट में छाने के लिए टाटा की ओर से इसमें कई नये फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। आइये जाने क्या है नये फीचर्स
इस नये एडिशन में इंटीग्रेटिड बाईलिगुंअल वॉयस कमांड फैसिलिटी दी गयी है। जिसके तहत ड्राइविंग के दौरान आप हिंग्लिश, इंग्लिश और हिंदी वॉयस कमांड दे सकते है। इससे पहले से फीचर्स इंडियन मार्केट में इस सेगमेंट में नहीं देखा गया था। आमतौर पर ये फीचर्स लग्ज़री हाई प्रीमियम मॉडल (Luxury High Premium Model) में ही दिया जाता था। और वो भी सिर्फ इंग्लिश वॉयस कमांड को लेकर कम्पैक्टबल हुआ करता है। इस मॉडल में करीब 70 से ज्यादा वॉयस कमांड एनबेल्ड फीचर्स की सुविधा दी गयी है।
अगली फैसिलिटी लॉन्ग ड्राइव के शौकीन के लिए है। जो कि फिक्स क्रूज कंट्रोल है। आमतौर पर देखने में आता है कि, हाइवे और लॉन्ग रूट पर ड्राइविंग के दौरान बार-बार एक्सेलरेटर पैडल (Accelerator pedal) को प्रेस करना पड़ता है। ये फैसिलिटी इस झंझट को दूर करती है। इस फीचर की मदद से ड्राइविंग के दौरान एक तयशुदा स्पीड पर एक्सेलरेशन को फिक्स किया जा सकता है। जिससे लॉग रूट ड्राइविंग काफी आसान हो जाती है। साथ ही ये बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव देने के साथ ड्राइवर को एक्सेलरेट से होने वाली थकान से बचाती है।
मानसून, तापमान और ह्यूमीडिटी (Temperature and Humidity) ड्राइविंग एक्सपीरियंस के काफी अहम फैक्टर है। ऐसे में कूलिंग को लेकर कंपनी ने इस मॉडल में अच्छी सुविधा दी है। गर्मी में आमतौर पर एसी चालू करने के करीब 4 से 8 मिनट बाद राहत महसूस होती है। जिससे ड्राइवर और पैसेंजर्स को कम्फर्टेबल होने में काफी समय लगता है। इसी आइडिया को भांपते हुए Tata Altroz iTurbo में फास्ट एक्सप्रेस कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जो कि काफी तेजी से एसी को चलाते हुए कूलिंग करती है। इसकी मदद से ड्राइवर और पैसेंजर्स 2 मिनट के भीतर ही काफी बेहतर महसूस करने लगते है।
इस मॉडल की सबसे बड़ी सुविधा है इंटेलिजेंट रियल टाइम असिस्ट- iRA। ये टाटा मोटर की खुद की विकसित की गयी कनेक्टेड कार टैक्नोलॉजी है। iRA की मदद से 27 फीचर्स को रियल टाइम में एक्सेस किया जा सकता है। इस सेगमेंट इससे पहले ये सुविधा Hyundai i20 में दी गयी थी। इन सभी फीचर्स की मदद से मिडिल हैचबैक सेगमेंट में Tata Altroz Turbo अच्छी खासी पैठ बना सकती है।