नई दिल्ली (राम अजोर): टाटा मोटर्स इसी महीने टाटा सफारी के एकदम नये अवतार Tata Gravitas को लॉन्च करेगा। सफारी का ये नया मॉडल बीते ऑटो एक्सपो में लोगों के सामने कॉन्सेप्ट मॉडल Gravitas के तौर पर उतारा गया था। जानकारी के मुताबिक टाटा ने इसे एसयूवी हैवी प्लेटफॉर्म OMEGARC पर तैयार किया है।
गौरतलब है कि ये वहीं जिस पर टाटा Land Rover का प्रोडक्शन करती है। Gravitas को 7 सीटर वेरियंट में उतारा जायेगा। इसके द्वारा टाटा अपनी सफारी फ्लैगशिप को एक बार फिर से भुनाने की कोशिश करेगा। जनवरी महीने के आखिरी तक इसे शोरूम में देखा जा सकेगा।
इसका सीधा मुकाबला फोर्स मोटर की गुरखा, Hyundai Creta, MG Hector Plus, Mahindra XUV500, Toyota Innova Crysta और Jeep Compass से होगा। साल 1998 के दौरान सफारी को पहली बार बाजार में उतारा गया था। तकरीबन 20 सालों तक सफारी ने एसयूवी कैटगिरी में अपनी सॉलिड मौजूदगी बनायी रखी थी। इसकी डिजाइनिंग के लिए IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज और Omega ऑर्किटेक्चर की मदद ली गयी है। जेनेवा मोटर शो के दौरान कंपनी ने इस मॉडल को Buzzard के नाम से उतारा था। इसके इंटीरियर और डायनामिक्स को नेक्स्ट जेनरेशन एसयूवी को तौर पर तैयार किया गया है।
मार्केट सूत्रों के मुताबिक Tata Gravitas में 2.0 लीटर के साथ 4 सिलिंडर वाले Kryotec टर्बो डीजल इंजन मिलेगा। जो कि 350 Nm का टॉर्क और 170 BHP की ताकत पैदा करेगा। इसमें 6 स्पीड के गियरबॉक्स मिलेगें। जो कि मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध रहेगें। इस बात की भी पुख़्ता संभावना है कि, ये मॉडल टर्बो इंजन पेट्रोल वेरियंट में DCT गियरबॉक्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो। फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ, ये Harrier के मुकाबले 63mm ज़्यादा लंबी और 80mm ऊंची होगी।
Tata Harrier के तर्ज पर ये फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी। जो कि पूरी तरह Android Auto और Apple CarPlay के Compatible होगी। नये डिजाइन के अलॉय व्हील्स के साथ इसमें स्टेप्ड रूफ की सुविधा भी होगी। Tata Gravitas का फ्रंट हाफ Harrier जैसा ही हो सकता है। इसकी कीमत पुख्ता तौर पर Tata Harrier से ज़्यादा ही होगी।