Tata Steel यूके से समेट सकती है कारोबार, ये हो सकता है अहम कारण

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): ग्रीन एनर्जी में कारोबारी ऑप्रेशंस बदलने के लिये यूके सरकार टाटा संस को 1.5 बिलियन पाउंड का सब्सिडी पैकेज नहीं देने संभावनायें जोर पकड़ रही है। नतीजन टाटा संस का टाटा स्टील (Tata Steel) यूके में ऑप्रेशंस को बंद करने पर विचार कर रहा है। टाटा संस का दावा है कि अगले कुछ सालों में कारखाने को चालू रखने के लिये कार्बन इंटेसिव ब्लास्ट फर्नेस (Carbon Intensive Blast Furnace) को इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (Electric Arc Furnace) के साथ बंद करना जरूरी होगा। टाटा संस (Tata Sons) को यूके सरकार से समर्थन के लिये बेसब्री से इंतजार करने का कोई मतलब नहीं दिखाई पड़ता है।

सालाना 50 लाख टन स्टील प्रोडक्शन (Steel Production) करने की क्षमता के साथ टाटा ग्रुप की यूके में कई सालों से बड़ी व्यावसायिक मौजूदगी रही है। ये ऑप्रेशंस जारी रखने के लिये सरकारी सहायता की जरूरत के बारे में मुखर रहा है। टाटा संस का दावा है कि मौजूदा व्यवसाय जो कि स्थानीय समुदायों का समर्थन करते हैं, वो कभी भी हमारी ग्रुप की फिलॉस्फी नहीं रही हैं, लेकिन इसे ब्रिटेन सरकार (UK Government) की मंजूरी और समर्थन मिलना चाहिये। कंपनी पिछले दो सालों से हाई ऑप्रेशंस कॉस्ट पर चर्चा कर रही है, और इस चिंता का समाधान पहले से ही होना चाहिए। जिसका एकमात्र विकल्प साइटों को बंद करना है।

टाटा स्टील के प्रवक्ता ने मामले पर कहा कि- कंपनी अभी भी ब्रिटिश सरकार के सम्पर्क में है। हम यूके सरकार से दो तरह की मदद की दरख्वास्त करते है पहला नीति स्तर पर ग्रीन स्टील में बदलावे को बढ़ावा देकर और कॉस्ट कॉम्पिटिटिव को स्थिर रखने के लिये आश्वासन में मदद और दूसरा प्रोजेक्ट में फाइनेसिंग कोलोब्रेशन करके। ऐसा करके टाटा स्टील के यूके व्यवसाय की वित्तीय रूप से अनिश्चित हाला स्थिर हो पायेंगें और निवेश का आकार भी स्थायित्व ले पायेगा। मौजूदा हालातों में यूके की कंपनी के लिये संभावित खरीदारों के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More