न्यूज डेस्क (राम अजोर): हैचबैक सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने टियागो (Tata Tiago WIZZ) के नये वेरियंट का लिमिटेड एडिशन पेश किया। ये मॉडल टियागो के XT वेरिएंट पर बेस्ड है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये रखी गयी है। कंपनी का मकसद किफायती दामों में ग्राहकों के नये और बेहतरीन फीचर्स देने की है। इस सेगमेंट में टियागो की पिछली परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रही है।
इसमें 5 मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिये गये है। 1.2 लीटर और तीन सिलिंडर की क्षमता वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 85bhp और 113Nm टॉर्क पैदा करता है। इसका फ्यूल कंजम्पशन कंप्लायंट (Fuel Consumption Compliant) बीएस6 है। चूंकि ये लिमिटेड एडिशन है। इसलिए ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए 30 हज़ार रूपये ज्यादा देने होगें। पिछले वेरियंट्स और मॉडल के मुकाबले इसके नये फीचर्स के आगे कीमत कुछ भी नहीं है।
इस मॉडल की सबसे खास बात, इसका सेफ्टी फीचर ग्लोबल NCap सुरक्षा मानकों पर इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसलिए सेफ और सिक्योर ड्राइविंग के लिए एकदम निश्चित रहे। की लैस एन्ट्री और रियर पार्किंग की सुविधा के साथ इसके स्टीयरिंग व्हील में काफी फंक्शन दिये गये है। फ्रंट और रियर में दोनों तरफ पावर विंडोज के साथ पैसेंजर एयरबैग (Passenger airbags) भी अतिरिक्त सिक्योरिटी फीचर है। शार्प टर्न के लिए पावर स्टीयरिंग की हैण्डलिंग काफी स्मूद है। पावर अडजस्टेबल ORVM के साथ इसमें ABS बेक्रिंग सिस्टम लगा हुआ है।
14 इंच के नये बोल्ड ब्लैक अलॉय व्हील्ज इसे किलर लुक देते है। इसके इंटीरियर में बिल्कुल नये Harman के 5 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा दी गयी है। जिसकी मदद ये वेरियंट वॉइस कमांड एनेबेल्ड है। साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3D नेविगेशन और वीडियो प्लेबैक की सुविधा देता है। साथ ही इसमें रियर पार्सल शेल्फ का भी फीचर दिया गया है। इस लिमिटेड एडिशन को तीन कलर वेरियंट में उतारा गया है- डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और पियरलेसेंट व्हाइट। इसका स्लिक रूफ़ रेल, एसेंट के साथ डुअल टोन व्हील कवर और यूनिक ग्रिल काफी आकर्षक है। गर्मी से बचाने के लिए इसकी छत पर कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ एंड स्पॉयलर लगाये गये है।