Team Australia को मिल सकते है क्रिकेट फॉर्मेट्स के हिसाब से अलग अलग कोच

एजेंसियां/स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रमुख निक हॉकले ने आज (26 दिसम्बर 2021) इशारों ही इशारों में बताया कि टीम ऑस्ट्रेलिया के लिये अलग अलग क्रिकेट फॉर्मेट के हिसाब से अलग अलग कोचों को टीम की ट्रेनिंग की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि उन्होंने इस पर  साफ जवाब नहीं दिया कि जस्टिन लैंगर (Justin Langer) आगे चल रहे तीनों फॉर्मेट के कोच बने रहेंगे या नहीं।

बता दे कि मुख्य कोच के रूप में लैंगर का कार्यकाल अगले साल खत्म होने वाला है, हालांकि उन्होंने टीम के कोच बने रहने के लिये अपनी मंशा ज़ाहिर की है। माइकल डि वेनुटो और एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स (Michael Di Venuto and Andrew McDonald) के व्हॉइट बॉल फार्मेट में कोचिंग की कमान संभालने की अटकलें तेज हैं, जिसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में खब़रों का बाज़ार काफी गर्माता दिख रहा है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड (Sydney Morning Herald) ने हॉकले के हवाले से कहा कि, "ये (अलग अलग फॉर्मेट के लिये अलग-अलग कोच) कुछ ऐसा है, जिसे हम सीजन के आखिर में देखेंगे।" हॉकले ने ये भी पुष्टि की कि लैंगर अपने चार साल के अनुबंध के आखिर तक मुख्य कोच के रूप में बने रहेंगे। बतौर मुख्य कोच लैंगर का कार्यकाल साल 2022 के जून में खत्म होने वाला है।

हॉकले ने आगे कहा कि, "इसमें कोई शक नहीं है कि जस्टिन अपना कॉन्ट्रैक्ट देखेंगे। ये अगले साल के मध्य तक चलेगा। जाहिर है, एक बार जब हम एशेज से बाहर हो जाते हैं तो हम बैठकर काम करना चाहते हैं, जहां से हम वहां जाना चाहते हैं। हम उस समय बैठकर उस प्रोसेस के जरिये काम करने जा रहे हैं, तब हम और कुछ कह पायेगें।"

गौरतलब है कि इस साल (2021) की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया मेन ने अपना पहला टी 20 विश्व कप खिताब जीता था और टीम एशेज (Ashes Trophy) को बरकरार रखने की कगार पर है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More