स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति (Sri Lanka Cricket Selection Committee) ने बीते बुधवार (28 दिसंबर 2022) को भारत के आगामी व्हाइट बॉल सीरीज दौरे के लिये 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। दासुन शनाका (Dasun Shanaka) भारत के खिलाफ श्रीलंका की टी-20 और वनडे टीमों की अगुवाई करेंगे, कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) वनडे मुकाबलों के लिये वाइस कैप्टन बनाया गया है। इस मुद्दे पर श्री लंका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि-“श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने 2022/23 में भारत के आगामी श्रीलंका दौरे के लिये 20 सदस्यीय टीम का सिलेक्शन किया है। खेल और युवा मामलों के मंत्री रोशन रणसिंघे (Roshan Ranasinghe) ने टीम के लिये अपनी मंजूरी दे दी है,”
टीम श्रीलंका 3 जनवरी से 15 जनवरी तक तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों के लिये भारत का दौरा करेगी। सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी 2023 को मुंबई (Mumbai) में होगा, जबकि दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे (Pune) में और तीसरा मैच 7 जनवरी को राजकोट (Rajkot) में होगा। वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी (Guwahati) में, दूसरी मैच 12 जनवरी को कोलकाता (Kolkata) में और आखिरी मैच पहला मैच 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम (Trivandrum) में होगा।
भारत दौरे के लिये टीम श्री लंका
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (वनडे के लिये वाइस कैप्टन), भानुका राजपक्षे (सिर्फ टी20 के लिये), चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (टी20 के लिये वाइस कैप्टन), एशेन बंडारा, महेश तीक्शाना, जेफरी वांडरसे (सिर्फ वनडे के लिये), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडू फर्नांडो (सिर्फ वनडे के लिये), डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा और नुवान तुषारा (सिर्फ टी20 के लिये)।
इससे पहले बीते मंगलवार (27 नवंबर 2022) को बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये टीम इंडिया का ऐलान किया।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में भारत की टी20 टीम की कप्तानी करेंगे। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टी-20 टीम का वाइस कैप्टन चुना गया है। भारत की T20I टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल (Virat Kohli and KL Rahul) शामिल नहीं किया गया हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में मेन इन ब्लू की अगुवाई करेंगे।
शिखर धवन को श्रीलंका सीरीज के लिये वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है, शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उनकी जगह ली है। दूसरी ओर पंत को वनडे और टी20 सीरीज दोनों में आराम दिया गया है। भारत के तेजतर्रार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से चूकने के बाद लाइनअप में लौट आये हैं।
श्री लंका के खिलाफ टी-20 मुकाबले के लिये टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (वाइस कैप्टन), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक , शिवम मावी और मुकेश कुमार।
श्री लंका के खिलाफ वनडे मुकाबले के लिये टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (वाइस कैप्टन), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।