स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में टॉर आर्डर की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय खिताबी मुकाबले में टॉप रैंक हासिल किया। इसी के साथ मेन इन ब्लू को जीत की ओर ले जाते हुए, कोहली 200 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत की अगुवाई करने वाले तीसरे कप्तान बन गये।जनवरी 2017 से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारत की अगुवाई करने वाले कप्तान कोहली ने इसी क्रम में बीते रविवार को 200 वीं बार टीम इंडिया की कमान संभाली।
इस तरह वो पुरानों कप्तानों एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन वाले क्लब में शामिल हो गये। जिन्होनें 200 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में टीम इंडिया के कप्तानी संभाली। कोहली भारत के तीसरे ऐसे में कप्तान बन गये है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 221 मैचों में टीम इंडिया के कप्तानी संभालकर संन्यास ले लिया। जिसके बाद कोहली ने बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में टीम इंडिया की बागडोर संभाली।
इसके बाद धोनी ने जनवरी 2017 में सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद कोहली ने ये काम संभालते हुए अगस्त 2020 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से फॉर्मेट में कप्तानी की। ठीक इसी तरह कृष्णमाचारी श्रीकांत के कप्तानी कार्यकाल 1989 से 1999 के बाद अज़हरुद्दीन ने कप्तानी संभाली। बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली की ये 128 वीं जीत थी। ये कारनामा करके विराट कोहली ने इस सूची में 5 पायदान हासिल करके स्टीफन फ्लेमिंग की बराबरी कर ली है।
तीसरे और अंतिम ओडीआई में भिड़ने के लिए इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने पहली पारी में शिखर धवन, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के अर्धशतकों की मदद से कुल 329 रन बनाये। जिसके ज़वाब में इंग्लैंड ने अच्छी पारी खेली, पर उनके हिस्से में कड़वी हार आयी। सैम क्यूरन की नाबाद 95 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड 50 ओवरों में 322/9 रन बना पायी। शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार ने क्रमशः 4 और 3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा किया। इन दोनों का बॉलिंग स्पैल काफी शानदार रहा। कर्णन को उनकी शानदार नॉक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।