आखिरकर टीम इंडिया कोच Rahul Dravid ने विराट कोहली और सौरव गांगुली मामले पर तोड़ी चुप्पी

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) विराट कोहली-सौरव गांगुली के मतभेद मामले पर लगातार बयान देने से बचते आ रहे है। हाल ही में उन्होनें कहा कि कोहली और गांगुली के बीच कथित झगड़े के बारे में बात करने का ये सही वक़्त नहीं है।

द्रविड़ ने कहा कि कोहली की सफेद गेंद की कप्तानी के बारे में सिलेक्टर्स (Selectors) के साथ उनकी कुछ अंदरूनी बातचीत हो सकती है, लेकिन वो बातचीत हर किसी के लिये नहीं है।

कुछ दिनों पहले कोहली (Virat Kohli) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली की टिप्पणियों का खंडन करके हलचल मचा दी थी और कहा था कि सिलेक्टर्स ने उन्हें T20I कप्तान के तौर पर जारी रखने के लिये उन्हें कुछ नहीं कहा। बता दे कि सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक इंटरव्यूह में दावा किया था कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर से कोहली को T20I कप्तान बने रहने के लिये कहा था। कोहली ने हालांकि कहा कि उन्हें गांगुली का कोई फोन नहीं आया।

ये पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने सफेद गेंद की कप्तानी में बदलाव पर अपनी राय दी थी, "ईमानदारी से कहूं तो ये सिलेक्टर्स की भूमिका है और मैं उन बातचीत में नहीं जा रहा हूं जो मेरे पास हो सकती हैं या नहीं हो सकती हैं।"

द्रविड़ ने आगे कहा कि, "इस मुद्दे ये बातचीत करने का सही समय नहीं है। और मेरी जो अंदरूनी बातचीत हुई है, वो पुख़्ता तौर मीडिया में नहीं आने वाली है और मैं लोगों को ये बताना शुरू नहीं करने जा रहा हूं कि मैंने क्या बातचीत की है।"

द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) के प्रति उनके जुनून के लिये कोहली की तारीफ की और कहा कि, "विराट ने बतौर खिलाड़ी और लीडर के रूप में एक बड़ी भूमिका निभायी है। वो शानदार रहे हैं। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो टेस्ट क्रिकेट से प्यार करते हैं और असल में कॉम्पिटीशन करना चाहते हैं।"

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More