स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): मैनचेस्टर (Manchester Test) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया सपोर्ट स्टाफ (Team India Support Staff) के एक सदस्य को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। जिसके कारण गुरुवार (9 सितंबर 2021) दोपहर के लिये टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया गया और सभी सदस्यों का मैदान में उतरने से पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया।
जिसके बाद कई सवाल उठने लगे फैंस सवाल उठाने लगे कि क्या मैनचेस्टर टेस्ट निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक होगा? निश्चित रूप से इस पूरे प्रकरण ने भारतीय खेमे में दहशत पैदा कर दी होगी, और ताज़ातरीन खबरों के मुताबिक पूरी टीम इंडिया गुरुवार (9 सितंबर 2021) निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट के साथ वापस लौट आयी।
हालांकि बीसीसीआई (BCCI) के साथ चल रही बातचीत के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने साफ किया कि एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड (Emirates Old Trafford) में यानि आज (10 सितंबर 2021) से शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया गया है। हाल ही में ईसीबी ने बयान में कहा कि कैंप के भीतर कोरोना मामलों की तादाद में इज़ाफा होने और संभावित आशंका के कारण टीम इंडिया मैदान पर उतरने में असमर्थ है।
इससे पहले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को स्थगित करने की बात चल रही थी क्योंकि दोनों बोर्ड ये पता लगाने के लिये बातचीत कर रहे थे कि मैच आखिर कब शुरू हो सकता है। टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार (Team India's physiotherapist Yogesh Parmar) बीते बुधवार (8 सितंबर 2021) को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। जिसके बाद मैच खेलने को लेकर शंका के बादल मंडराने लग गये।
इसी मामले पर कमेंटेटर और टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट लिखा कि "नो प्ले टुडे" टीम इंडिया से जुड़े कई बड़े चेहरे जिसमें मुख्य कोच रवि शास्त्री (Head Coach Ravi Shastri), गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीशर खासतौर से शामिल हैं, ये सभी आइसोलेशन में है। ये सभी आखिरी टेस्ट मैच के लिये टीम के साथ मैनचेस्टर भी नहीं पहुँचे।
इस बीच भारत ने मौजूदा पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना रखी है और टीम इंडिया एक और जीत हासिल करने से गुरेज नहीं करेगी।