स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): कोरोना के नये वैरिएंट Omicron के माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने आज (4 दिसंबर 2021) बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि टीम इंडिया तीन टेस्ट और तीन ODI वाली सीरीज के लिये दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का दौरा करेगी। शाह ने आगे बताया कि चार T20I मुकाबले जो कि इसी सीरीज़ का हिस्सा है, अब वो T20 मैच बाद की तारीख में खेले जायेगें।
बीसीसीआई के इस हालिया ऐलान के बाद टीम इंडिया (Team India) जल्द ही साउथ अफ्रीका के लिये रवाना होगी। जहां टीम इंडिया तीन टेस्ट मैच और तीन एकदिवसीय (Three One-Day Matches) मैच खेलेगी। बाकी के बचे चार टी20 मुकाबले के लिये अभी तारीख तय नही की गयी। साउथ अफ्रीका में कोरोना के ओमीक्रोन वेरियंट के बढ़ते खतरे के बीच बीसीसीआई के हालातों का आकलन करेगी साथ ही बॉयो बब्बल (Bio Bubble) समेत दूसरे एहतियाती विकल्पों को भी इस्तेमाल किया जायेगा जिससे टीम इंडिया को इंफेक्शन के जोखिम से दूर रखा जा सके।