न्यूज़ डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): जल्द ही इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp आए दिन नए फीचर्स लॉन्च करने जा रहा है, जिससे यूजर्स को बेहतरीन चैटिंग एक्सपीरियंस (Chatting experience) मिल पायेगा। हाल ही में Whatsapp ने एनिमेटेड स्टीकर्स की शुरूआत की थी। फिलहाल ये सुविधा आईओएस और एंड्राइड (Ios and android) दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम के Compatible है। अब जल्द ही कंपनी ऐसा फीचर लाने जा रही है, जिसकी मदद से Whatsapp का इस्तेमाल कई डिवाइसेज पर एक साथ किया जा सकेगा। मौजूदा व्हाट्सऐप वेब से ये बिल्कुल अलग होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस फीचर का परीक्षण करना शुरू कर दिया है। जल्द ही इसे गूगल प्ले स्टोर (Google play store) में व्हाट्सऐप के अपडेटिड वर्जन (Updated version) के साथ मार्केट में उतारा जायेगा।
मिल रही जानकारी के मुताबिक WhatsApp के v2.20.196.8 बीटा वर्जन में ये सुविधा उपलब्ध करवा दी जायेगी। इस सुविधा के साथ यूजर्स कई डिवाइसेज (Multiple devices) में एक साथ एक ही WhatsApp आसानी से चला पायेगा। स्क्रीन शॉट् (Screen shot) साझा करने के साथ इस फीचर में ‘Linked Devices’ का ऑप्शन यूजर्स को मुहैया करवा जायेगा। जिसकी मदद से एक व्हॉट्सऐप नंबर को 4 अलग-अलग मोबाइल्स में चलाना आसाना हो जायेगा।
4 डिवाइसेज में एक ही वक्त पर एक ही साथ WhatsApp चलाने के लिए फीचर की टेस्टिंग (Feature testing) अपने अन्तिम चरणों से गुजर रही है। यूजर Linked Devices यानि कि लिंक्ड चार डिवाइसेज में से किसी एक से भी अपना अकाउंट लॉगइन (Account login) कर सकते है। कंपनी की ओर से ये सुविधा सबसे पहले आईओएस प्लेटफॉर्म वाले यूजर्स (Users) को उपलब्ध करवायी जायेगी। अगले चरण के तौर पर इसे एंड्राइड प्लेटफॉर्म वाले यूजर्स के लिए जारी कर दिया जायेगा।