टेक डेस्क (यामिनी गजपति): आजकल लोग प्राइवेसी और डाटा सिक्योर रखने के लिये फोन सहित कई ऐप में पिन, पासवर्ड और पैटर्न लॉक लगाते है। कई बार ऐसा होता है कि लोग अक्सर ये तीनों चीज़ भूल जाते है। जिसकी वज़ह से उन्हें अपना कीमती वक़्त सर्विस सेंटर्स की लाइनों में खपाना पड़ता है। अगर आपका फोन गलत पिन, गलत पासवर्ड और गलत पैटर्न लॉक की वज़ह से खुल नहीं रहा तो ऐसे में हम आपके लिये लेकर आये है टेक ट्रिक (Tech Trick) जिससे आपकी परेशानी छूमंतर हो जायेगी। इन ट्रिक का इस्तेमाल यूजर्स घर में कुछ ही वक़्त के भीतर आसानी से अपना फोन खोल सकेगें।
पैटर्न लॉक भूलने पर ऐसे खोले फोन
ये तरीका वहां काम करेगा, जहां आप अपने फोन का पैटर्न लॉक तो भूल गये है पर लॉक्ड मोबाइल में डाटा ऑन है। डिवाइस का इंटरनेट कनेक्शन ऑन होने पर आपको पैटर्न लॉक बायपास (Pattern lock bypass) करने के लिये इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- अपने फोन में रैंडम तरीके से 5 बार गलत पैटर्न लॉक ड्रा करें। जिसके बाद आपको फोन में एक नोटिफिकेशन मिलेगा। जिसमें दो ऑप्शन होगें। पहला 30 सैकेंड बाद ट्राय करें दूसरा फॉरगेट पासवर्ड।
- फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने लॉक्ड फोन में जीमेल आईडी और पासवर्ड डालें का ऑप्शन मिलेगा। इन दोनों को एंटर करने के बाद आपका लॉक्ड फोन खुल जायेगा।
- फोन खुलते ही अनलॉक हो जायेगा। इसके बाद आप अपने फोन में नया पैटर्न लॉक सेट कर सकते है।
गलत पिन और पासवर्ड डालने पर फोन इस तरह करें अनलॉक
- अपने लॉक्ड स्मार्टफोन या एंड्रायड टैबलेट को स्विच ऑफ करें। इन्हें करीब इस मिनट तक पावर ऑफ रखे।
- इसके बाद कुछ देर के लिये लगातार वॉल्यूम डाउन बटन और पावर ऑफ-ऑन बटन को एक साथ दबाये। जिसके बाद आपके सेट का रिकवरी इंटरफेस (Recovery interface) खुल जायेगा। इसमें आप फैक्ट्री रिसेट ऑप्शन बटन पर क्लिक करें।
- wipe Cache पर टैपिंग कर, डेटा क्लीन करें। करीब एक से डेढ़ मिनट तक इंतज़ार करने के बाद आप अपना सेट ऑन करें।
- मोबाइल फोन ऑन होने पर अनलॉक हो जायेगा पर फोन के एक्सटर्नल ऐप और सभी लॉग-इन आइडी ऑटोमैटिक डिलीट हो जायेगी।