Ramadan 2022: तेलंगाना सरकार का बड़ा ऐलान, रमज़ान के दौरान एक घंटा पहले ऑफिस छोड़ सकेगें मुस्लिम कर्मचारी

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): तेलंगाना सरकार ने अपने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान (Ramadan) के उपवास महीने के दौरान कार्यालय से जल्दी जाने की अनुमति दी। मुख्य सचिव सोमेश कुमार (Chief Secretary Somesh Kumar) ने बीते शुक्रवार (1 अप्रैल 2022) को फरमान जारी किया, जिसमें मुस्लिम कर्मचारियों (Muslim employees) को पवित्र महीने के दौरान एक घंटा पहला ऑफिस छोड़ने की मंजूरी दी गई, बता दे कि रमजान जो कि रविवार या सोमवार को चांद दिखने के बाद शुरू होने वाला है।

तेलगांना सरकार (Government of Telangana) के आदेश में कहा गया कि- राज्य सरकार में कार्यरत सभी मुस्लिम सरकारी सेवा/संविदा/आउट-सोर्सिंग बोर्ड सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों/स्कूलों को ‘रमज़ान’ के पवित्र महीने के दौरान यानि कि 3 अप्रैल 2022 से 2 मई 2022 तक कार्यालयों/स्कूलों को एक घंटा पहले छोड़ने की मंजूरी देती है। इससे उन्हें रोजें रखने में काफी आसानी होगी। सिवाय इसके कि जब इस अवधि के दौरान सेवाओं की अत्यावश्यकता की वज़ह से उनकी मौजूदगी जरूरी हो”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More