Indore: रामनवमी समारोह के दौरान इंदौर में गिरी मंदिर की बावड़ी, बचाव कार्य में लगा प्रशासनिक अमला

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Shri Beleshwar Mahadev Jhulelal Temple) में आज (30 मार्च 2023) रामनवमी महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा के दौरान मंदिर में बावड़ी अचानक धंस गई, और लगभग 18-20 लोगों के मलबे के नीचे फंसे होने की संभावना है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। घटना के बाद कई और लोगों के भी फंसे होने की आशंका है।

पुलिस, जिला प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) समेत प्रशासनिक अमले ने तुरंत हालातों पर प्रतिक्रिया दी और कई एंबुलेंस को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया। लगभग आठ घायलों को मंदिर से निकालकर अस्पताल भेजा गया। 

हर साल इस मंदिर में रामनवमी (Ram Navami) का भव्य उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है, इसमें हिस्सा लेने के लिये दूर दूर से श्रद्धालु यहां आते है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर की प्राचीन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गयी थी, तभी लोगों के वजन के छत नीचे गिर गई।

एसडीआईआरएफ और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और जो लोग गिर गये थे उन्हें बचाने और मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिये राहत कार्य शुरू किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More