BJP और JDU के बीच बढ़ी तल्खियां, आज हो सकता है ब्रेकअप का ऐलान

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): बिहार (Bihar) में सियासी तूफान पूरे जोरों के साथ आगे बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन के भविष्य पर अपने फैसले का ऐलान करने के लिये तैयार हैं, जो  कि मौजूदा हालातों में JDU के साथ राज्य में सरकार बनाये हुए है।

भाजपा और जद (यू) गठबंधन का भविष्य फिलहाल अधर में लटकता दिख रहा है। कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि आज दोनों दलों के बीच सियासी रिश्तों का खात्मा हो सकता है, जिसके बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार में वैकल्पिक सरकार बना सकते हैं।

रिपोर्टों से पता चलता है कि नीतीश कुमार समेत जद (यू) के वरिष्ठ नेता पिछले 24 घंटों से पार्टी की बैठकों में व्यस्त दिखाई दे रहे है। इसी क्रम में आज जदयू की एक बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें ये तय किया जायेगा कि क्या वो अभी भी भाजपा के साथ सरकार में बने रहेंगे या नहीं।

जद (यू) नेता और नीतीश कुमार के करीबी विजय चौधरी (Vijay Choudhary) ने मामले पर कथित तौर पर कहा कि पार्टी सभी पार्टी नेताओं की स्थिति की समीक्षा करने के बाद आज एक बड़ा फैसला करेगी। इसका मतलब है कि बिहार में सत्ताधारी पार्टी के लिये एक बड़ा ऐलान किया जाने वाला है।

ताजातरीन अपडेट के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के मुख्य रणनीतिकार अमित शाह (Amit Shah) बिहार के असंतुष्ट मुख्यमंत्री के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस बीच जदयू के कई नेताओं ने भाजपा पर राज्य में नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचने और काम करने का आरोप लगाया है।

सूत्रों का कहना है कि जद (यू) के ज़्यादातर विधायक मध्यावधि चुनाव का सामना करने के लिये तैयार नहीं हैं और इसलिए वो एक नया गठबंधन बनाकर वैकल्पिक सरकार बनाने की उम्मीद रखते है, इसके साथ ही ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की अगुवाई वाली विपक्षी पार्टी राजद – जद (यू) को अपना समर्थन देगी।

इस बीच नाम ना बताने के शर्त पर एक जदयू नेता ने ट्रैंडी से कहा है कि भाजपा ने “एकनाथ शिंदे योजना” को चुनने का फैसला किया है, जिसका मकसद बिहार में मौजूदा सरकार को तोड़ना है। नेता ने कहा कि बीजेपी की कोशिशों के बावजूद सीएम नीतीश कुमार ने समय रहते इसे पहचान लिया और योजना का रूख बदलकर इसे नाकाम कर दिया।

नेता ने आगे कहा कि सीएम ने हालातों का समझदारी के साथ समझा और जद-यू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) की हरकतों और कवायदों पर बारीक नज़र रखी। जिन्हें हाल ही में बाहर का रास्ता दिखाने से बिहार में चल रही दुविधाओं को खत्म कर दिया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More