न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबान (Taliban) की अगुवाई वाले अफगानिस्तान से पहले ही दिन भयानक तस्वीरें सामने आयी। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें एक शख़्स को ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर (Black Hawk Helicopter) से लटका हुआ देखा गया। अफगानिस्तान से निकलने के बाद अमेरिका भारी तादाद में हथियारों से ज़खीरा और सैनिक साज़ोसामान छोड़कर आया है। जिस पर अब तालिबानी कब़्जा हो चुका है।
सामने आया वीडियो कंधार प्रांत का बताया जा रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर से बंधी रस्सी से एक शख़्स को लटकाकर शहर के ऊपर उड़ाया जा रहा है। इस क्लिप को कुछ जानेमाने पत्रकारों समेत कई यूजर्स ने इसे ट्विटर पर साझा किया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर से लटकाये गये शख़्स ने अमेरिकी सेना के साथ दुभाषिये (Interpreters) का काम किया था।
शहर में गश्त करते वक़्त शख़्स हेलीकॉप्टर से लटकता रहा। फिलहाल वीडियो में इस बात की पुष्टि नहीं हो पाया कि रस्सी से बंधा हुआ शख़्स उस समय मरा था या ज़िन्दा? ये हेलीकॉप्टर उस अमेरिकी रक्षा साज़ोसामान का हिस्सा है, जिसे अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से बाहर निकलते वक़्त पीछे छोड़ गयी है।
अब बड़ी तादाद में अफगानिस्तान में छूटा अमेरिकी हथियारों और रक्षा साज़ोसामान (American weapons and defence equipment) का इस्तेमाल तालिबान अपनी तरह से करेगा। हाल ही में अमेरिका ने कहा है कि उसने हेलीकॉप्टरों, विमानों, बख्तरबंद वाहनों और रॉकेट समेत सैकड़ों सैन्य संपत्तियों को निष्क्रिय कर दिया ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि तालिबान उनका इस्तेमाल ना कर सके।
ये नया वीडियो आने वाले दिनों में तालिबान शासन के अत्याचारों की दास्तां कहता है। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में तालिबानी शासन पहले के मुकाबले अब काफी अलग होगा। जिसमें बेरहमी और अत्याचार के नये तरीके इस्तेमाल किये जायेगें। इससे पहले नाटो और अमेरिकी सुरक्षा बलों की वापसी के बाद तालिबान को 20 साल के युद्ध की समाप्ति का जश्न मनाते हुए भी देखा गया था। इस मौके पर जमकर तालिबानी जंगी सिपहसालारों (Taliban warlords) और सरदारों ने अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए जमकर हवाई फायरिंग की थी।