Ananatnag: अनंतनाग में आंतकी हमला, वारदात में भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी की मौत

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anatnag) में आज (9 अगस्त 2021) एक आतंकी हमले में अज्ञात बंदूकधारियों ने भाजपा के सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के बाद दंपति को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

कुलगाम के रेडवानी निवासी डार भाजपा समर्थित सरपंच (BJP supported sarpanch) थे। उन्होंने पिछले साल जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गये थे। डार अनंतनाग में किराये के मकान में रह रहे थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा की और कहा कि हमले में शामिल आरोपियों को जल्द ही कोर्ट के कटघरे में लाया जायेगा।

हमले की कड़ी निंदा करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि, मैं रेडवानी बाला में कुलगाम के सरपंच जीएच रसूल डार और उनकी पत्नी जवाहर बानो पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले (Brutal Terrorist Attacks) की कड़ी निंदा करता हूं। ये कायरतापूर्ण काम है। दुख के इस समय में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

हत्या को "बर्बर और कायरतापूर्ण" करार देते हुए भाजपा के अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि, "निर्दोष लोगों पर हमला करने और उन्हें मारने की हरकतों से आतंकवादियों की हताशा साफ दिखाई देती है।" ठाकुर ने पुलिस से हमलावरों को पकड़ने और उन्हें कड़ी सजा देने का भी आग्रह किया। अज्ञात बंदूकधारियों (Unknown Gunmen) ने भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डार और उनकी पत्नी पर फायरिंग की।

जम्मू कश्मीर के भाजपा प्रमुख रविंदर रैना ने कहा कि पाकिस्तान के कायरों ने आतंकवादी हमले में भाजपा के गुलाम रसूल डार (Gulam Rasool Dar) और उनकी पत्नी जवाहर बानो (Jawahar Bano) को मार डाला। डार वहीं शख़्स हैं जिन्होंने 5 अगस्त को कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाये जाने के मौके पर खुशी ज़ाहिर करते हुए तिरंगा फहराया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More