न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): बीते सोमवार (15 अगस्त 2022) स्वतंत्रता दिवस को कश्मीर में आतंकवादी द्वारा किये गये दो ग्रेनेड हमलों में अल्पसंख्यक समुदाय के एक नागरिक समेत दो लोग घायल हो गये। हाल ही में मामले पर पुलिस प्रवक्ता ने ट्विट कर लिखा कि- “आतंकवादियों ने बडगाम (Budgam) के गोपालपोरा चदूरा (Gopalpora Chadoora) इलाके में एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक नागरिक करण कुमार सिंह (Karan Kumar Singh) घायल हो गये। उन्हें इलाज के लिये श्रीनगर (Srinagar) अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। इलाके की घेराबंदी की कर दी गयी है।”
कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) प्रवक्ता एक अन्य ट्वीट में कहा कि, “आतंकवादियों ने कश्मीर पुलिस कन्ट्रोल रूम पर ग्रेनेड फेंका, जिससे एक पुलिसकर्मी मामूली तौर पर घायल हो गया। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।”
हमले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस दल मौके पर रवाना कर दिया गया और हमलावरों को पकड़ने के लिये संभावित ठिकानों दबिश देने की मुहिम शुरू कर दी गयी है। बता दे कि कश्मीर में पुलिस के कन्ट्रोल रूम पर हमला कश्मीर में एक ही दिन में दूसरा ग्रेनेड हमला था।