न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): घाटी में बीती रात हुई आंतकी मुठभेड़ (Terrorists Encounter) में पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के ज़्वाइंट ऑप्रेशन में पांच आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया गया। इस खब़र की पुष्टि पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने की। एक मीडिया ब्रीफ्रिंग के दौरान उन्होनें पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।
मीडिया से बात करते हुए विजयकुमार ने कहा कि- हमें कल रात दो खुफ़िया जानकारियां मिली। कुलगाम और पुलवामा से। कुलगाम से हमें सूचना मिली थी कि लश्कर-ए-तैयब्बा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकवादी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमला करने जा रहे हैं। सेना और कुलगाम पुलिस ने आंतकियों पर घात लगाकर हमला किया। इस कार्रवाई में दोनों आतंकवादी मारे गये। दोनों ही स्थानीय आतंकवादी थे।
आईजीपी कश्मीर ने आगे बताया कि- पुलवामा के एक गांव में दो आतंकवादी थे। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मौके पर मजबूत घेराबंदी की, आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिये कहा गया। वे नहीं माने और उन्होनें फायरिंग शुरू कर दी। हमने जवाबी कार्रवाई की, दोनों मारे गये। दोनों ही दहशतगर्द इलाके के ही बाशिंदे थे और लश्कर से जुड़े थे। हंदवाड़ा जिले में भी हिज़्बुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) का एक आतंकवादी मारा गया, बीते 24 घंटे के दौरान कुल पांच आतंकवादी मारे गये।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हिज़्बुल मुजाहिद्दी का शीर्ष कमांडर (Top Commander) मेहराजुद्दीन हलवाई, जो कि बुधवार (7 जुलाई 2021) को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था, आतंकी संगठनों में भर्ती और फडिंग इकट्ठा करने का काम करता था। कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि हंदवाड़ा जिले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में मारा गया हलवाई उर्फ उबैद नागरिकों की हत्या समेत कई आतंकी वारदातों में शामिल था।