घुसपैठ की कोशिश नाकाम, Jammu और Kashmir के पुंछ सेक्टर में सुरक्षा बलों ने मार गिराया आंतकी

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर (Poonch Sector of Jammu and Kashmir) में आज (30 अगस्त 2021) सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। इस मामले पर लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद का बयान सामने आया। उन्होनें कहा कि- इंटीग्रेटिड मॉनिटरिंग ग्रिड (Integrated Monitoring Grid) से मिली चेतावनी के बाद घुसपैठ कर रहे आंतकी का पता लगाया गया। जिसके कॉम्बिंग ऑपरेशन (Combing Operation) शुरू किया गया। आंतकी से आमना सामना होने पर सुरक्षा बलों के ज़वानों ने उन्हें चुनौती दी। जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी।

आगे उन्होनें कहा कि- काफी देर तक चली गोलीबारी (Firing) के बाद एक आंतकी को मार गिराया गया। छानबीन के दौरान उसके पास से एके -47 राइफल की बरामदगी भी की गयी। सेना के सतर्क जवानों की ये कार्रवाई नियंत्रण रेखा (Line of control) पर किसी भी तरह की घुसपैठ रोकने के मजबूत संकल्प को दिखाती है। खब़र लिखे जाने तक इलाके में ऑपरेशन जारी रहा। सेना के ज़वानों ने इलाके में मौजूद और आंतकियों की खोज़ के लिये कॉम्बिंग ऑप्रेशन छेड़ रखा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More