एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): न्यूयॉर्क स्टेट पुलिस ने सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर हमला करने वाले संदिग्ध की शिनाख़्त फेयरव्यू न्यू जर्सी (Fairview New Jersey) से हादी मटर (Hadi Matar) के तौर पर की है, जबकि इस वारदात के पीछे का मकसद अभी भी साफ नहीं हो पाया है। बीते शुक्रवार (12 अगस्त 2022) को न्यूयॉर्क में लेक्चर के दौरान गर्दन और धड़ में चाकू लगने के बाद घंटों चली सर्जरी के बाद रुश्दी फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं।
उनके बुक एजेंट एंड्रयू वायली (Book Agent Andrew Wyllie) ने एक ईमेल में लिखा कि उनकी एक आंख खोने की संभावना है। जो कि खबर अच्छी नहीं है। वारदात पर स्टेट पुलिस ट्रूप कमांडर मेजर यूजीन जे स्टैनिज़ेव्स्की (State Police Troop Commander Major Eugene J. Stanizewski) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि- “संदिग्ध की पहचान फेयरव्यू न्यू जर्सी के 24 वर्षीय हादी मटर के तौर पर हुई है। इससे पहले आज (12 अगस्त 2022) लगभग 10:47 बजे स्पीकर रुश्दी, और हेनरी रीज़ (Henry Reese) संस्था के मंच पर पहुंचे थे और कुछ ही देर में इसके बाद संदिग्ध मंच से कूद गया और कम से कम रुश्दी की गर्दन में और पेट में चाकू से हमला किया”
पुलिस ने आगे कहा कि संस्था के कई सदस्यों और दर्शकों ने तुरंत इस वारदात प्रतिक्रिया दी और संदिग्ध को पकड़कर मंच से नीचे ले आये। बता दे कि हमलावर वक्ताओं के पंक्ति में बैठा हुआ था। छुरा घोंपने जाने के बाद तुरन्त रुश्दी को मौके पर ही शुरूआती इलाज़ दिया गया। फिलहाल अधिकारियों ने संदिग्ध के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। अपनी किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ (The Satanic Verses) को लेकर जान से मारने की धमकियों का सामना लंबे समय से करना पड़ रहा था।
रुश्दी यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) जाने से पहले मुंबई में एक मुस्लिम कश्मीरी परिवार में पैदा हुए थे, उन्हें अपने चौथे उपन्यास – द सैटेनिक वर्सेज के लिये लंबे समय से मौत की धमकियों का सामना करना पड़ा रहा था। लंबे समय से वो ईरान के शिया चरमपंथियों (Iran’s Shia Extremists) के निशाने पर थे। साल 1988 के आखिर में उनके खिलाफ ईरान से सर्वोच्च धर्मगुरू अयातुल्ला खुमैनी (Ayatollah Khomeini) फतवा जारी कर उनके सिर पर ईनाम रखा था। बता दे कि फिलहाल ईरान ने इस वारदात में अपना हाथ होने से पूरी तरह इंकार कर दिया है।