न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): पश्चिम उत्तर प्रदेश (UP) के शामली में एक दुल्हन सेज पर अपने दूल्हे का इंतज़ार करती रही और दूल्हा हवालात में बंद कानूनी पचड़े में फंसा हुआ था। इस बीच दोनों पक्षों के परिजन मामला को सुलझाते दिखे। मामला गांव गोगवान के मोहित का है। जो कि कुछ रोज पहले ही अपनी बारात लेकर दूल्हन ब्याहने निकला था। इस बीच घुड़चढ़ी के दौरान मोहित ने अवैध हथियार की मदद से हर्ष फायरिंग इलाके के लोगों पर अपना दबदबा बनाना चाहा। उसकी ये हरकत किसी ने कैमरे में कैद कर ली। जैसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो शामली को दबाव में आकर कार्रवाई करनी पड़ी।
हर्ष फायरिंग कर मोहित इसके अंज़ाम से अंजान था। शादी के रस्में सब कुछ ठीकठाक निपट गयी। वायरल वीडियों के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी मोहित को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उसके घर का खुशनुमा माहौल एकाएक बदल गया। दरअसल सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ये मामला उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए वाज़िब कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद बाबरी थाना एसएचओ (Babri Police Station SHO) की अगुवाई में आरोपी और उसके भाई चीनू को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए वायरल वीडियो को ही आधार बनाया है।
आरोपियों की धरपकड़ के दौरान पुलिस ने उस अवैध असलहे को भी बरामद कर लिया। एसपी सुकीर्ति माधव के आदेश पर बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने आरोपी को पकड़ा। दर्ज प्राथमिकी में आर्म्स एक्ट (Arms act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही मामले की और कड़ियों को भी खंगाल रही है। जैसे आरोपी को असलहा कहां से और कब मिला। आरोपी की धरपकड़ ठीक उसी दिन हुई, जब वो अपनी दुल्हन के साथ गृह प्रवेश किया था। इसी वज़ह से इलाके की कुछ महिलायें दुल्हन के आने को लेकर भी तरह-तरह का शको-शुबह जता रही है। इसी मुद्दे पर शामली पुलिस ने ट्विटकर लिखा कि- सोशल मीडिया पर वायरल हुए अवैध हथियार से फायरिंग करते दूल्हे के वीडियो मामले में अभियुक्त प्रयुक्त अवैध हथियार के साथ बाबरी पुलिस द्वारा अल्पसमय में किया गिरफ्तार ।