न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने नोटों पर देवी-देवताओं की तस्वीर छापने वाला बयान देकर नये विवादों को हवा दे दी है। केजरीवाल के इस बयान से जो भानुमती का पिटारा खुला है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियायें सामने आ रही है। फिलहाल 100 रुपये से शुरू होने वाले मूल्य के नोटों पर सिर्फ महात्मा गांधी की तस्वीर है।
केजरीवाल ने बीते बुधवार (27 अक्तूबर 2022) को कहा कि भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीरें छापने से भारत की आर्थिक समस्यायें दूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि वो अपनी मांग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को खत लिखेंगे।
विपक्ष ने केजरीवाल पर हमला किया और कहा कि ये बयान आगामी हिमाचल प्रदेश और गुजरात (Himachal Pradesh and Gujarat) चुनावों से जुड़ा हुआ है। केजरीवाल अपनी पार्टी की हिंदू विरोधी छवि को छिपाना चाहते हैं, वहीं कांग्रेस ने कहा कि वो वोट के लिये खुद को पाकिस्तान भी कहना शुरू कर देगें।
केजरीवाल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे और यूजर्स के एक तबके ने उन पर ‘मनुवादी’ होने का आरोप लगाया। बता दे कि जाति और पितृसत्ता के सदियों पुराने रीति-रिवाजों का पालन करने वालों को ‘मनुवादी’ कहा जाता है। अब कई लोग मांग कर रहे हैं कि अन्य प्रमुख हस्तियों को बैंक नोटों पर जरूर छपाना चाहिये। केजरीवाल ने जहां दो भगवानों को नोटों पर छपाने की बात कहीं वहीं मनीष तिवारी (Manish Tewari) बीआर अंबेडकर की फोटो नोटों पर छपवाना चाहते हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, “डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) की तस्वीर भारतीय करेंसी की नयी सीरीज़ पर क्यों नहीं? एक तरफ महान महात्मा दूसरी तरफ डॉ अम्बेडकर अहिंसा जिन्होनें संविधानवाद और समतावाद का अद्वितीय विलय भारतीय संघ में किया। ये कवायद आधुनिक भारतीय प्रतिभाओं को पूरी तरह एक दूसरे से जोड़ देगा।”
भाजपा विधायक राम कदम (BJP MLA Ram Kadam) चार लोगों की फोटो भारतीय करेंसी पर चाहते हैं। वीडी सावरकर, छत्रपति शिवाजी, नरेंद्र मोदी और बीआर अंबेडकर।
ऐसे में अब ये लिस्ट वीडी सावरकर, छत्रपति शिवाजी, नरेंद्र मोदी और बीआर अंबेडकर के नामों तक पहुँच चुकी है। बता दे कि इस तरह की मुहिम सात महीने पहले ही ट्रैंडी न्यूज नेटवर्क (Trendy News Network) शुरू कर चुका है। जहां हमने लोगों से ऑनलाइन पेटीशन साइन करने की अपील की थी ताकि भारतीय करेंसी पर देश के और भी जननायकों की तस्वीरें छापने की मुहिम शुरू की जा सके। अब इस मुहिम का हिस्सा भाजपा नेता राम कदम और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी बन चुके है।
भारतीय करेंसी पर बाकी राष्ट्रभक्तों की तस्वीर छापकर, क्यों न दी जाए सच्ची श्रद्धांजलि