कल रात जैसे ही शाहीन बाग में गोली चलाने के आरोपी कपिल गुर्ज्जर के मोबाइल से आम आदमी पार्टी के कनेक्शन से जुड़ी तस्वीरें सामने आयी तो, दिल्ली की सियासत में भूचाल मच गया। एक बड़े वर्ग का ये भी मानना है कि इस खुलासे के बाद से केजरीवाल का वोट बैंक बुरी तरह से खिसक सकता है। एक फोटो में कपिल अपने पिता के साथ आम आदमी पार्टी की टोपी पहने हुए दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरी तस्वीर में उसके साथ संजय सिंह और आतिशी मार्लेना दिखे। जैसे ही ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियायें देनी शुरू कर दी।
इस घटना का सबसे दिलचस्प पहलू अभिनेत्री स्वरा भास्कर और वरिष्ठ पत्रकार अमीश देवगन के बीच देखने को मिला। कपिल को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के मसले पर स्वरा ने ट्विट करते हुए कहा कि,चन्द्रशेखर आजाद (रावण) हाथ में संविधान लेकर घूम रहा था, उसे 21 दिनों तक पुलिसिया हिरासत में रखा गया। और गोली चलाने के आरोपी कपिल को सिर्फ दो दिन की पुलिस कस्टडी में रखा गया। वाह री न्याय व्यवस्था
स्वरा भास्कर के इस ट्विट पर रिएक्शन देते हुए अमीश देवगन लिखते है कि, सुना था ज्ञान बांटने से बढ़ता है पर ……… आप (स्वरा भास्कर) दुष्प्रचार में PhD हो गयी हैं ।
स्वरा भास्कर ने अमीश देवगन के इस ट्विट पर चुटकी लेते हुए लिखा कि, Sir इस PhD के guide आप हो!
दिलचस्प ये है कि स्वरा भास्कर बॉलीवुड की उस ज़मात में शामिल है, जो सियासी फैसलों पर बेबाक अन्दाज़ में अपनी राय रखते है। हाल ही में सीएए, जेएनयू में हिंसक हमला आदि मसलों पर वो काफी खुले तरीके से अपनी बात रख चुकी है। जिसे लेकर काफी बार वो सोशल मीडिया पर ट्रोल पर होती रही है।