न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज (21 फरवरी 2022) को राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में बीते रविवार (20 फरवरी 2022) को सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया। प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि घायलों को भी 50,000 रुपये दिये जायेगें।
प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की और घटना पर दुख ज़ाहिर करते हुए पीएम मोदी ने ट्विटकर लिखा कि- राजस्थान के कोटा में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे
अगले ट्विट में सहायता राशि (EX-Gratia) देने का ऐलान करते हुए पीएमओ ने लिखा कि- “कोटा में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ (PMNRF) की ओर से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जायेगें।
बता दे कि राजस्थान के कोटा में रविवार को कार के चंबल नदी (Chambal River) में गिरने (Kota road accident) से मौके पर नौ लोगों की मौत हो गयी थी।