न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): जिला सहारनपुर (District Saharanpur) में एक नया रिवाज़ देखने को मिल रहा है। जहां कई अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, उठाईगिर, जेबकतरें, किडनैपर्स, लैंड माफिया और शराब तस्कर (Land Mafia And Liquor Smugglers) लगातार पुलिस थानों की चौखटों पर नाक रगड़ रहे है। अपराधिक प्रवृत्ति के लोग लगातार थानों के चक्कर लगाकर पुलिस से माफी मांग रहे है और भविष्य में किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि में शामिल ना होने की कसमें खा रहे है।
इसी क्रम में आज 16 मार्च 2022 को (Police Station Gagalheri) 8 हिस्ट्रीशीटर बदमाश (History Sheeter) थाना गागलहेड़ी पर हाज़िर हुये और भविष्य में अपराध न करने की कसम खाते हुये अपराधों में संलिप्त अपराधियों की जानकारी देने और पुलिस का पूरा सहयोग करने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सख्त हिदायत देकर समाज मे ईमानदारी और शान्ति से ज़िन्दगी जीन के बात कहकर छोड़ दिया। बता दे कि आज इरफान, सन्दीप कुमार, रागिब, मासूक, ईनाम, शिवनाथ उर्फ सनाथ उर्फ निनाथ, साजिद और गुलशेर ने पुलिस से माफी मांगी। ये आठों शख़्स पहले से ही संगीन वारदातों में वांछित रहे है। जिनका लंबा अपराधिक इतिहास (Criminal History) है।