होली वाले दिन ही नप गये दरोगा जी, बोले SSP साहब अनुशासनहीनता नहीं करेंगे बर्दाश्त

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): आज (17 मार्च 2022) होली वाले दिन ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सहारनपुर आकाश तोमर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर रैंक के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि सहारनपुर में सक्रिय अवैध खनन माफिया (रशीद, साजिद, सलामत और मुशर्रफ) पर गैंगस्टर अधिनियम (Gangster Act) की जांच में दोनों पुलिसकर्मियों ने भारी कोताही बरती। कानूनी प्रक्रियाओं को ताक पर रखते हुए मामले में ढिलाई बरती गयी।

निलंबित हुए इंस्पेक्टर रैंक के दोनों पुलिसकर्मियों को नाम इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा और निरीक्षक किरणपाल सिंह बताया जा रहा है। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक दोनों इंस्पेक्टरों ने जानबूझकर जनवरी से नवंबर 2021 तक मामले की जांच प्रक्रिया को अटकाया। जिससे कि अवैध खनन माफियाओं (Mining Mafia) को सीधा फायदा पहुँचा। दोनों ने साज़िशन कानूनी कवायदों को रोके रखा।

मामले की भनक जैसे ही एसएसपी आकाश तोमर तक पहुँची तो मामले की छानबीन शुरू की गयी। सीओ बेहट (CO Behat) की शुरूआती जांच में दोनों को दोषी पाया गया। जिसके बाद विभागीय कार्रवाई (Departmental Action) को आगे बढ़ाते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मामले पर एसएसपी साहब ने साफ कर दिया है कि अनुशासनहीनता, ड्यूटी के दौरान कोताही और लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More