नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): जम्मू-कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में हर साल लाखों तीर्थयात्री आते हैं। कई श्रद्धालु सड़क मार्ग से भी दिल्ली (Delhi) से कटरा की यात्रा करते हैं। अब दिल्ली और कटरा के बीच की दूरी जो कि 727 किमी है, घटकर 588 किमी हो जायेगी और यात्रा का समय भी 5 घंटे कम हो जायेगा।
जानिये दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे की ये अहम बातें
- दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Katra Expressway) दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा के समय को घटाकर साढ़े छह घंटे कर देगा।
- कटरा, जम्मू, अमृतसर, लुधियाना, कपूरथला और जालंधर (Kapurthala and Jalandhar) कुछ अहम शहर हैं, जिन्हें इस कॉरिडोर से कवर किया जाना है।
- दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।
- इस कॉरिडोर की अहम बात ये है कि ये पवित्र शहरों, कटरा और अमृतसर (Katra and Amritsar) को जोड़ेगा।
- परियोजना की अनुमानित लागत 35,000 करोड़ रुपये है।
- जम्मू और पठानकोट (Jammu and Pathankot) के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण, जिसे चार-तरफा लेन से छह-तरफा लेन में अपग्रेड किया जायेगा। मौजूदा वक़्त में जम्मू, कटरा और पठानकोट के बीच यात्रियों के लिये रास्ते को आसान बनाने के लिये काम जोरों चल रहा है।
- कई अन्य सरकारी परियोजनाओं की घोषणा के साथ इस कॉरिडोर को मिली मंजूरी।
- शुरूआत में गलियारे की योजना 2018 में पूरा किया जाना निर्धारित किया गया था।
- इसे “पूरे इलाके में कारोबार और निवेश को बढ़ावा देने में पथ-प्रदर्शक क्रांति” के तौर पर देखा जा रहा है।
- कहा जा रहा है कि कॉरिडोर जम्मू और कटरा जैसे शहरों में आर्थिक केंद्रों के विकास को तेजी बढ़ायेगा।