न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जेल महानिदेशक हेमंत कुमार लोहिया (IPS Hemant Kumar Lohia) की हत्या के मुख्य आरोपी 23 वर्षीय यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। 57 वर्षीय अधिकारी के घर यासिर घरेलू सहायक के तौर पर काम करता था। यासिर के बारे में कहा जाता है कि वो आक्रामक स्वभाव का है और कथित तौर पर वो डिप्रेशन में रहता है।
जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि, “जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) द्वारा रात भर शुरू की गयी एक बड़ी तलाशी में डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के मामले में शामिल आरोपी को पकड़ लिया गया है।” एडीजीपी ने कहा कि आरोपी से अब पूछताछ शुरू हो गयी है। इससे पहले एडीजीपी (ADGP Mukesh Singh) ने जानकारी दी थी कि लोहिया के साथ घरेलू सहायक का काम करने वाला आरोपी फरार है और पुलिस ने हत्या का हथियार बरामद कर लिया है।
एडीजीपी मुकेश सिंह ने दावा किया कि पुलिस को आरोपी की एक डायरी मिली है, जिससे उसकी बीमार दिमागी हालत के बारे में पता चलता है।
बता दे कि लोहिया पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्त के घर रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि वो सोमवार (3 अक्टूबर 2022) रात अपने कमरे में वापस चले गये और आरोपी पहले से ही घर पर उनकी मदद करने के बहाने रूका हुआ था।
पहले उसने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और धारदार हथियार से उन पर कई बार हमला किया और उसका दम घोटने की कोशिश भी की। छानबीन में सामने आया कि यासिर अहमद बेहद आक्रामक और अस्थिर किस्म का व्यक्ति है। 23 वर्षीय यासिर अहमद लोहार (Yasir Ahmed Lohar) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले (Ramban District) के हल्ला-धंड्रथ गांव का रहने वाला हैं।
लोहिया को इसी साल अगस्त में डी-जी जेल के तौर पर तैनात किया गया था। आईपीएस हेमंत कुमार लोहिया के परिवार में एक बेटा और बेटी हैं। इसी साल दिसंबर महीने में उनके बेटे की शादी होने वाली थी।