Fake Kidnapping: शख़्स ने खुद ही रच डाली अपनी किडनैपिंग की साज़िश, बहन से मांगी फिरौती

नई दिल्ली (यामिनी गजपति): दिल्ली पुलिस ने बीते रविवार (3 जून 2022) को खुलासा किया कि एक 23 वर्षीय व्यक्ति ने खुद के अपहरण (Kidnapping) का नाटक किया, स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के लिये दोस्त से उधार लिये गये 2.5 लाख रूपये वापस करने के लिये अपनी बहन से फिरौती की मांग की।

पुलिस ने कहा कि अभियुक्त की शिनाख़्त करण गोयल (Karan Goyal) के तौर पर हुई। अभियुक्त दिल्ली के नांगलोई (Delhi’s Nangloi) में अपनी बहन के साथ रहता है और राजस्थान के शेखपुर (Sheikhpur of Rajasthan) में अपने दोस्त के घर गया, जहां से उसने फिरौती की कॉल की। पुलिस ने कहा कि आरोपी का पता लगाया गया और उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया।

पुलिस ने कहा कि करण गोयल ने जिस तरह से अपने फर्जी अपहरण की साज़िश (Fake Kidnapping Plot) रची उसके मद्देनज़र उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि गोयल की बहन ने 26 जून को बताया कि उसका भाई लापता है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) समीर शर्मा ने कहा कि शिकायतकर्ता की विस्तार से जांच की गयी और घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी अच्छी तरह से जांच की गयी, लेकिन करण गोयल के ठिकाने के बारे में कोई सुराग नहीं मिला।

अधिकारी ने बताया कि जब शिकायतकर्ता से संपर्क किया गया तो उसने पुलिस को बताया कि उन्हें उसके भाई के अपहरण के संबंध में फोन आया और फोन करने वाले ने ढाई लाख रूपये की फिरौती की मांग की। हमारी टीम ने संदिग्ध नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन हासिल करने पर काम किया। मिली जानकारी की बुनियाद पर राजस्थान के शेखपुर में छापेमारी कर करण को पकड़ लिया गया। जिस मोबाइल नंबर से शिकायतकर्ता को फिरौती की कॉल गयी, मोबाइल नंबर के मालिक की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के बघेरी गांव (Bagheri village of Alwar district) के रहने वाले सत्यवीर (Satyaveer) के तौर पर हुई।

अधिकारियों ने कहा कि जब पुलिस ने सत्यवीर से लापता व्यक्ति के बारे में पूछताछ की, तो उसने कहा कि गोयल उनके बेटे नितेश का दोस्त था और वो दिल्ली (Delhi) से उनसे मिलने आया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि गोयल उनके घर में रह रहा था, जिसके बाद उसका पता लगाया गया। गोयल को नांगलोई पुलिस थाने (Nangloi Police Station) लाया गया और पूछताछ की गयी। पुलिस ने कहा कि शुरूआत में गोयल ने कुछ भी खुलासा नहीं किया लेकिन बाद में खुलासा किया कि उसे स्पोर्ट्स बाइक का बेहद शौक था और उसने अपने एक दोस्त से मोटरसाइकिल के लिये 2.5 लाख रूपये उधार लिये थे।

जब उसका दोस्त उससे उधार ली गयी रकम चुकाने के लिये लगातार कह रहा था लेकिन गोयल के पास उसे वापस करने के लिये पैसे नहीं थे। इसके बाद गोयल ने राजस्थान में अपने दोस्त के घर जाने की प्लानिंग बनायी। उसने अपने दोस्त के पिता का फोन लिया और खुद फोन करके कहा कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उसे छुड़ाने के लिये ढाई लाख रूपये की जरूरत है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More