न्यूज डेस्क (आऱिफ जैदी): दुनिया भर के अरबों मुसलमानों के लिये रमजान मुकद्दस (Ramadan 2022) और पाक महीना है क्योंकि मुस्लिम (Muslim) इस शुभ महीने के दौरान रोजे रखते हैं। इस साल मुल्क में रमजान 2 अप्रैल या 1 रमजान 1443 एएच की शाम से शुरू हो सकता है, जिसमें पहला रोजा 3 अप्रैल, 2022 को मनाया जायेगा। ये चांद के दिखने निर्भर रहेगा। बता दे कि आखिरी रोजा 2 मई 2022 की शाम को खत्म होगा (तारीखें चांद दिखने पर निर्भर करेंगी)।
आमतौर पर रमजान का चांद पहले सऊदी अरब (Saudi Arab) और भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ कुछ पश्चिमी देशों में देखा जाता है और फिर आमतौर पर एक दिन बाद शेष भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश (Bangladesh) और दूसरे मुल्कों में देखा जाता है।
रमजान के चांद का दिखना
रमजान इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में आता है और ये चांद के दिखने के बाद शुरू होता है। सऊदी अरब में चांद दिखने वाली कमेटी ने ऐलान किया है कि खाड़ी इलाके में रमजान के महीने का पहला उपवास 2 अप्रैल को होगा। रमजान खत्म होने के अगले दिन ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) मनायी जाती है।
रमजान रोजों से जुड़े नियम
इस दौरान देश भर के मुसलमान उपवास रखेंगे, जिसे रोजा (Fasting) कहा जाता है। व्रत के दौरान सूरज निकलने से पहले कुछ भी खाना-पीना नहीं चाहिये। मुस्लिम अनुयायी अपना पहला भोजन करने के लिये सूर्योदय से पहले उठते हैं और शाम के भोजन के साथ अपना उपवास तोड़ते हैं, जिसे इफ्तार कहा जाता हैं।
अलग-अलग भारतीय शहरों में 2 अप्रैल को सेहरी और इफ्तार का वक़्त इस तरह से है
हैदराबाद 04:57 पूर्वाह्न (सहरी), 06:29 अपराह्न (इफ़्तार)
दिल्ली 04:51 पूर्वाह्न (सहरी), 06:40 अपराह्न (इफ़्तार)
अहमदाबाद 05:16 पूर्वाह्न (सहरी), 06:56 अपराह्न (इफ़्तार)
सूरत 05:17 पूर्वाह्न (सहरी), 06:54 अपराह्न (इफ़्तार)
मुंबई 05:18 पूर्वाह्न (सहरी), 06:53 अपराह्न (इफ़्तार)
पुणे 05:15 पूर्वाह्न (सहरी), 06:48 अपराह्न (इफ़्तार)
बैंगलोर 05:04 पूर्वाह्न (सहरी), 06:31 अपराह्न (इफ़्तार)
चेन्नई 04:54 पूर्वाह्न (सहरी), 06:21 अपराह्न (इफ़्तार)
कोलकाता 04:13 पूर्वाह्न (सहरी), 05:52 अपराह्न (इफ़्तार)
कानपुर 04:41 पूर्वाह्न (सहरी), 06:26 अपराह्न (इफ़्तार)