Zika Virus: यूपी में जीका वायरस के मरीज़ों का आंकड़ा पहुँचा सेंचुरी पार

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Zika Virus outbreak in Kanpur: पूरे उत्तर प्रदेश में कोविड-19 मामलों में गिरावट से नागरिकों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। प्रदेश में जीका वायरस का प्रकोप दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है। जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में जीका के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे लोग डरे हुए हैं, दूसरी ओर कोरोना (Corona) की मार हालातों को और ज़्यादा भयानक बना सकती है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बीते मंगलवार (9 नवंबर 2021) को संक्रमण बढ़ने के साथ जीका वायरस के 16 नये मामले सामने आये। इन नये मामलों के जुड़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश में जीका वायरस के मामलों की कुल तादाद मंगलवार को 106 पहुंच गयी।

16 नये मामलों में से सात महिलाये हैं। जीका वायरस के ताजा संक्रमित मरीजों में से दो महिलायें अपनी गर्भावस्था के अंतिम दौर में हैं। दोनों महिलाओं को कानपुर के चकेरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो जीका वायरस का हॉटस्पॉट (Zika virus hotspot) बन हुआ है।

अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों दोनों के लिये अल्ट्रासाउंड किये गये हैं जो कि सेहतमंद हालात में पाये गये हैं। प्रशासन वेक्टर जनित इंफेक्शन (Vector Borne Infection) के फैलाव को ट्रैक करने और रोकने के लिये भी कई उपाय कर रहा है।

इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेपाल सिंह ने कहा कि, “रिपोर्ट हमें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (King George Medical College - KGMC) से हासिल हुई, जिसमें 7 महिलाओं और 9 पुरुषों को जीका वायरस से पॉजिटिव पाया गया। संक्रमित व्यक्तियों में कोई गंभीर लक्षण नहीं होते हैं। इन सभी को होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रखा गया है। हमने शहर में 100 टीमों और घरों से सैंपल्स लाने के लिये 15 टीमों को तैनात किया है, साथ ही जीका वायरस की जांच के लिये अतिरिक्त 15 रैपिड रिस्पांस टीमों को लगाया है।

हॉटस्पॉट्स को ट्रैक करने के लिये कानपुर के अधिकारी सभी इलाकों में बड़े पैमाने पर सैंपलिंग अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि टेस्टिंग में जीका वायरस संक्रमण से पॉजिटिव पाये गये ज़्यादातर मरीज़ स्पर्श के सम्पर्क में आने के कारण संक्रमित हुए।

कई रोगियों में हल्के बुखार, कंवजाइवाइटिक्स (Conjunctival), मांसपेशियों-जोड़ों में दर्द और सिरदर्द जैसे हल्के लक्षण दिखायी दे रहे हैं। जीका वायरस के प्रसार के बारे में लोगों को सचेत करने के लिये कानपुर प्रशासन (Kanpur Administration) जिले भर में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी चला रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More