फूल लेकर Police कोतवाली पहुँचा शख़्स, चेहरे पर मुस्कान बिखेरकर कहा थैंक यू

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): हाल ही में थाना कोतवाली नगर (Thana Kotwali Nagar) जनपद गोण्डा पुलिस (Gonda Police) को लिखित शिकायत मिली कि उसके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) हुई है। जिस पर पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के तीन लाख रूपये वापस दिलवाये। जिला पुलिस के मुताबिक सुनील मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी कि उसे एक कॉल आयी, जिसमें शातिर ठगों ने खुद को अमेजन कस्टमरकेयर का कर्मचारी बताया और ऑफर में लैपटाप देने का झांसा देकर उससे ओटीपी ले लिया, जिससे बाद ठगों ने उसके बैंक खाते से तीन लाख रूपये निकाल लिये।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने साइबर सेल को तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। साइबर सेल ने तुरन्त बैंक से संपर्क किया और तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी रकम रु0 3,00,000/- (तीन लाख) को पीड़ित के खाते में वापस कराया। धोखाधड़ी के रकम वापस मिलने पर पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा और साइबर सेल को बुके भेंट कर धन्यवाद दिया।

मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज (Additional Superintendent of Police Shivraj) ने आमजनमानस को संदेश दिया कि किसी भी अंजान व्यक्ति के फोन कॉल पर कभी भी बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल और ओटीपी कभी भी साझा न करें। साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन या 1930 पर शिकायत दर्ज करायें।

बता दे कि पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर (Superintendent of Police Gonda Akash Tomar) द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरूकता अभियान चलाकर साइबर क्राइम से बचाव के लिये आम लोगों को जिले में जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की जानकारी मिलने पर तुरन्त साइबर सेल को जरूरी कार्यवाही करने के लिये गाइडलाइन्स जारी की गयी है।

एकाएक मंडल जेल में पहुँचे डीएम और एसपी साहब

The person reached the police station with flowers said thank you by spreading a smile on his face 01

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने मण्डल कारागार गोण्डा (Circle Jail Gonda) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिले के दोनों आला अधिकारियों ने कैदियों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। जेल स्टाफ द्वारा कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये उन्होनें आगे भी ऐसी ही कवायदों को दोहराने की बात कहीं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More