न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): बंदर सबसे प्यारे जानवरों में से एक हैं और मजाकिया होने के लिये जाने जाते हैं। हाल ही में चाय स्टाल पर शूट किया गया एक वीडियो (Video) अजीब होने के कारण वायरल (Viral) हो गया। वीडियो में एक बंदर को चाय की दुकान पर इंसानों की तरह बर्तन धोते हुए दिख रहा है।
इस वायरल वीडियो को सबसे पहले घंटा नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'हर कोई कड़ी मेहनत करेगा' वीडियो में बॉलीवुड फिल्म रईस का एक मशहूर डायलॉग है, जो कि बैकग्राउंड में चल रहा है। जिसमें कहा गया है कि, "अम्मी जान कहती थी कि कोई भी धंधा छोटा नहीं होता, और धंधें से बड़ा कोई धर्म नहीं होता"
इंस्टाग्राम पर वीडियो को 2 लाख 60 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। नेटिज़न्स ने वीडियो को पसंद किया, एक यूजर ने लिखा "मंकी बी लाइक !: दो वक्त की रोटी के लिया करना पड़ता है साहब", "एम्पलॉयी की तन्ख्वाह तो ये ही ले जायेगा", जबकि दूसरे ने लिखा "पशु क्रूरता बंद करो और कृपया इसे बढ़ावा देना बंद करो"