न्यूज डेस्क (राजकुमार): आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) जिले में सुरक्षा व्यवस्था और आदर्श चुनावी आचार संहिता (Model Electoral Code of Conduct) को लेकर खास मुस्तैदी बरत रही है। जिसके चलते हिस्ट्रीशीटरों, शराब माफिया, आर्म्स स्मगलरों, संदिग्ध वाहनों और चुनावे में बंटने वाले काले धन पर खास पुलिसिया निगरानी रखी जा रही है। जिस पर रियल टाइम अपडेट के साथ आला अधिकारियों के निर्देशों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अभी भी जिले में अवैध हथियार फैक्ट्रियों (Illegal Arms Factories) के भंडाफोड का सिलसिला लगातार जारी है।
पुलिसिया स्रोतों के मुताबिक आज (8 फरवरी 2022) चुनाव से पहले बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए थाना सदर बाजार पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया। इस दौरान पुलिस ने असलहा बनाने का सामान भारी तादाद में जब़्त किया। साथ ही कई बने-अधबने असलहों की भी बरामदगी की गयी।
बता दे कि बीते सोमवार (7 फरवरी 2022) पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मौहल्ला न्यू आवास विकास कालोनी मे खाली पड़े मकान मे अवैध हथियार की फैक्ट्री चल रही है। जब पुलिस ने मौके पर शाम करीब पांच बजे दबिश दी तो वहां से गैरकानूनी हथियारों के साथ अभियुक्त शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पुलिस की छापेमारी की कवायद के दौरान दूसरी अभियुक्त शकील मौके से दीवार कूदकर फरार होने में कामयाब रहा। जिसे पकड़ने के लिये पुलिस हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है।
पुलिस टीम ने अवैध हथियारों और दूसरे औजारों को ज़ब्त कर कोतवाली मालखाने में जमा करवा दिया है। शुरूआती छानबीन में सामने आया कि पकड़ा गया अभियुक्त शाहिद आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ दिल्ली, सहारनपुर और मेरठ में कई मामले दर्ज है। आर्म्स एक्ट (Arms Act), जुआ अधिनियम और विद्युत अधिनियम की संगीन धाराओं के तहत वो नामजद है। अब जल्द ही थाना सदर बाजार पुलिस (Police Station Sadar Bazar) उसे कोर्ट के सामने पेश कर कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने की अपील करेगी। माना जा रहा है कि इन गैरकानूनी हथियारों का इस्तेमाल चुनावों में होने वाला था। फिलहाल पुलिस इस मामले को कड़ी दर कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है।