न्यूज़ डेस्क (शौर्य यादव): भले ही विपक्षी पार्टियां अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) और दिल्ली सरकार की कितनी ही आलोचना कर ले। लेकिन दिल्ली सरकार का काम बोलता है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा तैयार किए गए इन्फ्रास्ट्रक्चर का सीधा फायदा दिल्ली की आम जनता को मिलता है। बिजली के कम दाम, मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) की सुविधायें, खुली-चौड़ी बेहतरीन सड़के, स्टेडियम, अस्पताल और दूसरी अन्य सुविधायें दिल्ली सरकार के कामों की गवाही देती है। दिल्ली सरकार के प्रयासों से ही राजधानी में कई जगह मुफ्त राशन वितरण का काम चल रहा है। खास बात ये भी है कि, उन लोगों को भी राशन मुहैया करवाया जा रहा है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार अपने सीमित संसाधनों (Limited resources) मे राजधानीवासियों के अलावा दूसरे राज्यों से आये लोगों का भी बेहतर इलाज कर रही है।
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में कई पुराने पड़े प्रोजेक्ट्स को रफ्तार दी गयी। जिसकी जीती जागती मिसाल सिग्नेचर ब्रिज (Signature bridge) है। बहुत से विदेशी मेहमानों ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के दौरा किया, मॉडल को समझ, सराहा और उसे अपने देश में जाकर लागू किया। ये दिल्ली सरकार और उसके विधायकों की ही मेहनत का नतीज़ा है कि राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। राजधानी के कई इलाकों में दिल्ली सरकार बड़े पैमाने पर कोरोना जांच के मुफ्त शिविर लगा रही है। जहाँ भारी मात्रा में लोग इंफेक्शन जांच (Infection check) करवा रहे है।
हाल ही में उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान (AAP MLA Naresh Balyan from Uttam Nagar) ने बदलती दिल्ली की तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर साझा की। इन शानदार तस्वीरों में विधायक नरेश बाल्यान ने सिग्नेचर ब्रिज, बुराड़ी में बना दिल्ली सरकार का सरकारी अस्पताल, द्वारका में बने दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल और घुम्मनहेड़ा में दिल्ली सरकार द्वारा बनाये हॉकी टर्फ (Hockey Turf made by Delhi Government) की तस्वीरें आम जनता से साझा की। और साथ ही अरविंद केजरीवाल की अगुवाई ईमानदार दिल्ली सरकार का शुक्रिया भी अदा किया।
दिल्ली सरकार लगातार अपने कामों से देशभर के लिए मिसाल पेश कर रही है। अगर मेहनत, आम जनता के प्रति ज़वाबदेही (Accountability to the general public) और ईमानदारी हो तो कोई भी राज्य सरकार इसी तरह के बेमिसाल काम कर सकती है। इस बात की तस्दीक विधायक नरेश बाल्यान की इस फेसबुक पोस्ट (Facebook post) से होती दिख रही है।