बिजनेस डेस्क (राजकुमार): आज (18 फरवरी 2022) देशभर में सोने के भाव (Gold Price) में 4,000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आयी। रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) जंग जैसे हालातों और तेल की बढ़ती कीमतों के बीच सोने की कीमतें 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी। भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 45,800 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,970 रुपये थी।
निवेशक तेजी से सोने को अहम निवेश के तौर पर देख रहे हैं। गुरुवार (17 फरवरी 2022) को सोने की कीमतें इस हफ़्ते की शुरुआत में आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी। नाटो (NATO) और अमेरिका (America) ने कहा कि रूस यूक्रेन के सीमावर्ती इलाकों में अपनी सेना लगातार बढ़ा रहा है। जिसके बाद बुधवार (16 फरवरी 2022) को सोने की कीमतों में तेजी आयी।
22 कैरेट सोने के लिये दिल्ली (Delhi) में सोने का भाव 45,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वहीं चेन्नई (Chennai) में सोने का भाव 47,100 रुपये है। केरल (Kerala) में सोने की कीमत 45,800 रुपये थी, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत के बराबर है। जीएसटी, टीडीएस और दूसरे टैक्सों के कारण सोने की कीमतें शहर दर शहर बदलती रहती हैं।
जाने अपने शहर में सोने की ताजातरीन कीमतें
चेन्नई – 22 कैरेट सोने के लिये 47,100 रुपये, 24 कैरेट सोने के लिये 51,380 रुपये
मुंबई – 22 कैरेट सोने के लिये 45,800 रुपये, 24 कैरेट सोने के लिये 49,970 रुपये
दिल्ली – 22 कैरेट सोने के लिये 45,800 रुपये, 24 कैरेट सोने के लिये 49,970 रुपये
कोलकाता – 22 कैरेट सोने के लिये 45,800 रुपये, 24 कैरेट सोने के लिये 49,970 रुपये
बैंगलोर – 22 कैरेट सोने के लिये 45,800 रुपये, 24 कैरेट सोने के लिये 49,970 रुपये
हैदराबाद – 22 कैरेट सोने के लिये 45,800 रुपये, 24 कैरेट सोने के लिये 49,970 रुपये
अहमदाबाद – 22 कैरेट सोने के लिये 45,720 रुपये, 24 कैरेट सोने के लिये 49,720 रुपये
जयपुर – 22 कैरेट सोने के लिये 45,850 रुपये, 24 कैरेट सोने के लिये 50,130 रुपये
लखनऊ – 22 कैरेट सोने के लिये 45,740 रुपये, 24 कैरेट सोने के लिये 49,930 रुपये
पटना – 22 कैरेट सोने के लिये 45,760 रुपये, 24 कैरेट सोने के लिये 49,900 रुपये
भुवनेश्वर – 22 कैरेट सोने के लिये 45,800 रुपये, 24 कैरेट सोने के लिये 49,970 रुपये