बॉलीवुड में एन्ट्री को लेकर The Rock ने कहीं ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson Aka The Rock) जो कि अपनी एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘रेड नोटिस’ की रिलीजिंग का इंतजार कर रहे हैं, ने हाल ही में बॉलीवुड में काम करने की इच्छा ज़ाहिर की। हाल ही में एक इंटरव्यूह के दौरान उन्होनें खुलासा किया कि वो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री (Indian film industry) में काम करना पसंद करेंगे।

द रॉक के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रेड नोटिस’ के बारे में बताते हुए कहा कि- फिल्म की कहानी मुझे वाकई में बेहद पसंद आयी। फिल्म में एक सरप्राइज है जिसने मेरा ध्यान खींचा। किसी भी फिल्म का हिस्सा बनने के लिये मैं दो तरह के पैमानों का इस्तेमाल करता हूँ। पहला ये कि क्या ये फिल्म करके मुझे मज़ा आयेगा और दूसरा क्या लोग मेरी फिल्म को पसंद करेगें। रेड नोटिस (Red Notice) में काम करने के लिये हामी भरते वक़्त मैनें इन्हीं दोनों सवालों को अपने सामने रखा।

ड्वेन जॉनसन ने आगे अपने को-एक्टर रयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) के बारे में बात की और खुलासा किया कि उनके साथ उनकी खूब जमी। दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री थी। दोनों ही पिछले 20 सालों से एक-दूसरे को जानते थे। ड्वेन ने आगे कहा कि ‘रेड नोटिस’ में चीजें उनकी उम्मीद से बेहतर निकलीं।

ड्वेन जॉनसन जो नेटफ्लिक्स (Netflix) की सबसे बड़ी फिल्म 'रेड नोटिस' के प्रोडूयसर भी हैं, ने कहा कि वो इस 'सबसे बड़ी फिल्म को बनाने' के लिये तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि, "बतौर प्रोडूयसर आप स्टूडियो और अन्य निर्माताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। हम नेटफ्लिक्स के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बनाने के लिये तैयार नहीं थे, लेकिन यहां हम हैं। हम जो कर सकते हैं वो एक बेहतरीन फिल्म है। जब हम दबाव के बारे में बात करते हैं तो मैं इसे कबूल करूंगा क्योंकि मुझे लोगों पर भरोसा है।”

हॉलीवुड अभिनेता ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि- मैं बॉलीवुड को काफी पसंद करता हूँ। मैंने हमेशा ऐसा कई मंचों पर कहा है। फिल्म मुझे इसका पता लगाना है कि बॉलीवुड में आने का बेहतर रास्ता क्या है। मैंने महसूस किया है कि हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच कुछ और जुड़ाव होना चाहिये। खासतौर  से तब जब हमारी बहुत सारी रिलीज़ न सिर्फ नाटकीय होती हैं, बल्कि वो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म (Streaming Platform) पर भी होती हैं, जहाँ बहुत ज़्यादा मौके होते हैं। एकजुट होने का एक तरीका होना चाहिए।”

कभी पहलवान रह चुके ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक ने भारत से अपने जुड़ाव के बारे में बात की। “ऐसे कुछ दौरे थे जिनमें मैं पेशेवर कुश्ती (Professional Wrestling) के दिनों में भारत जाने की योजना बना रहा था, लेकिन किसी भी कारण से भारत आना नहीं हो पाया। मेरे दोस्त - द अंडरटेकर और स्टोन-कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (The Undertaker and Stone-Cold Steve Austin) भारत आये और उन्होनें मुझे कहा कि आपको वहां जाना चाहिये क्योंकि हमने वहां काफी बेहतरीन वक़्त गुज़ारा फैंस की भीड़ हमारी एक झलक पाने के लिये पागल थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More