Kanpur violence Case: पैगंबर मुहम्मद पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद भड़के कानपुर के हालात, 36 गिरफ्तार

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में बीते शुक्रवार (3 जून 2022) जुम्मे की नमाज़ के बाद हिंसा भड़क उठी, जब समुदाय विशेष की उग्र भीड़ ने भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा (BJP spokesperson Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणी का विरोध करते हुए जमकर पथराव किया। पुलिस ने अब इस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इस दंगें का हिस्सा थे।

अधिकारियों के मुताबिक हिंसा से जुड़े लोगों की पहचान के लिये पुलिस ने वीडियो क्लिप का विश्लेषण किया, जिसकी बुनियाद ये गिरफ्तारियां की गयी। बता दे कि पुलिस ने मामले के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तीन प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की है। हिंसा पर कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा (Kanpur Police Commissioner Vijay Singh Meena) ने कहा कि, “वीडियो के आधार पर और लोगों की पहचान की जा रही है। साजिश करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी।”

गौरतलब है कि अभी तक शहर में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये सुरक्षा काफी बढ़ा दी गयी है। घटना शुक्रवार की नमाज (Namaz) के बाद शहर के परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाकों में हुई। इस दौरान दो पक्षों की भीड़ के बीच जमकर पथराव हुआ और खुली गोलीबारी के दौरान झड़पें हुईं। बताया जा रहा है कि एक खास ज़मात के लोगों ने टीवी बहस (TV debate) के दौरान भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा दिये गये बयान के विरोध में इलाके की सभी दुकानें बंद कराने की कोशिश की।

अधिकारियों के मुताबिक इस हिंसक झड़प में 30 पुलिस कर्मी और 30 अन्य घायल हो गये। शहर के पुलिस आयुक्त ने झड़प की जानकारी देते हुए बताया कि करीब 50-100 युवक सड़कों पर निकल आये और नारेबाजी करने लगे जबकि एक दूसरा गुट इनका विरोध करने के लिये मौके पर कूद पड़ा। इसके बाद दोनों पक्ष पथराव करने लगे।

लगभग आठ से दस पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने दखल देने की कोशिश की और कुछ हद तक हालातों को काबू में कर लिया। जिसके बाद कन्ट्रोल रूम को तुरंत सूचित किया गया। करीब 10 मिनट के भीतर ही इलाके का पूरा पुलिसिया महकमा आला अधिकारियों के साथ ग्राउंड जीरो पर मुस्तैद दिखा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More