एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Corona: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार एंथोनी फौसी (Chief Medical Adviser Anthony Fauci) ने अमेरिका में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, कोरोना महामारी फिलहाल अमेरिकी प्रशासन (US Administration) के काबू में नहीं है।
AXIOS के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा आगे कहा कि, “अब भी हम महामारी के दौर में हैं, क्योंकि हमारे पास एक दिन के दौरान संक्रमण के 1,60,000 नये मामले आये हैं। ये मामूली तौर से अच्छा नियंत्रण भी नहीं है,” इसी इंटरव्यूह के दौरान संक्रामक रोग विशेषज्ञ (Infectious Disease Specialist) ने कहा कि महामारी से बाहर निकलने का एकमात्र तरीका टीकाकरण है।
फौसी ने कहा, “क्षेत्रफल के मुताबिक हमारे मुल्क में लोग खुलेआम नहीं घूम सकते क्योंकि हमारे यहां एक दिन के भीतर कोरोना संक्रमण के 100,000 मामले में सामने आ रहे है। ऐसे में सहज महसूस करने के लिये ये आंकड़ा दस हज़ार के नीचे लाना होगा।
अमेरिका में 9 सितंबर तक रोजाना औसतन 148,000 से भी कम मामले दर्ज किये जा रहे हैं। इन आंकड़ो में दो हफ़्ते के भीतर 5 फीसदी की कमी आयी है। इस बीच द हिल के मुताबिक अमेरिका में कोरोना मरीज़ों के अस्पताल में भर्ती की दर एक अवधि के भीतर एक प्रतिशत बढ़ी है, जिसकी दैनिक औसत (Daily Average) अब 100,000 पर पहुँच गयी है।
पिछले कुछ हफ्तों में 4 मिलियन से ज़्यादा संक्रमणों के साथ अमेरिका में वायरस के प्रकोप में इज़ाफे के बाद कोरोना संक्रमण के 40 मिलियन मामले दर्ज किये गये हैं। कोरोना मामलों में ये बढ़ोत्तरी तब देखी जा रही है, जब अमेरिकी प्रशासन ने इस महीने की शुरुआत में फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन के बूस्टर शॉट्स (Booster Shots of Pfizer and Moderna Vaccines) देने की योजना बना रहा है। ये फैसला डेल्टा वेरियंट (Delta Variant) में आये एकाएक प्रसार के कारण लिया गया, जो कि फिलहाल अमेरिकी सरजमीं पर कहर बरपा रहा है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (US Centers for Disease Control and Prevention) के मुताबिक कई अमेरिकी समुदायों में कम टीकाकरण के कारण डेल्टा वेरिएंट में उछाल देखा जा रहा है।