न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स (Chinar Corps) के ज़बाज़ों ने आज (12 फरवरी 2022) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपुर जिले (Bandipur District) के बरौब इलाके से एक बीमार महिला को निकाला और बर्फ से भरे लंबे रास्ते को पार करते हुए उसे हेलीपैड पर ले गये। इस मामले पर चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट कर लिखा कि- चिनार योद्धाओं ने सिविल हेलीकॉप्टर सेवा और ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय की मदद से फाजली बेगम को बरौब से निकाला। इस दौरान उन्होनें स्ट्रेचर पर बीमार महिला को रखकर 1.5 किमी बर्फ भरे रास्ते पर पैदल चलकर हेलीपैड तक ले गये।
इस बीच मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक श्रीनगर (Srinagar) में आज न्यूनतम तापमान शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम (Pahalgam) में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।