नई दिल्ली (शौर्य यादव): रूस ने S-400 ट्रायम्फ सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (Missile System) की सप्लाई भारत की करनी शुरू कर दी है। मास्को ने एस-400 की डिलीवरी से जुड़ी कवायद तयशुदा वक़्त पर शुरू कर दी गयी है। इस बात की पुष्टि सैन्य-तकनीकी सहयोग के लिए संघीय सेवा (FSMTC) के निदेशक दिमित्री शुगेव (Dmitry Shugaev) ने दुबई एयरशो से पहले रूसी समाचार एजेंसी स्पूतनिक से बातचीत के दौरान की।
शुगेव ने कहा कि, "भारत को एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की सप्लाई शुरू हो गयी है और ये प्रक्रिया समय पर आगे बढ़ रही है।" S-400 की तैनाती चीन और तुर्की काफी पहले ही अपनी वायुसीमा (Airspace) में कर चुके है। रूस और भारत ने अक्टूबर 2018 में S-400 की डिलीवरी से जुड़े एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया।
बीते अगस्त में रूस की हथियार निर्यातक रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (Arms Exporter Rosoboronexport) के प्रमुख अलेक्जेंडर मिखेव (Alexander Mikheev) ने स्पूतनिक को बताया कि मध्य पूर्व, एशिया-प्रशांत क्षेत्र और अफ्रीका के सात देशों के साथ एस -400 वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति पर बातचीत चल रही थी।