न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): एक्ट्रेस युविका चौधरी ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें देखा गया कि उनके पति प्रिंस नरूला हेयर कट करवा रहे थे। प्रिंस के लुक के बारे में एक्साइटिड होते हुए उन्हें जातिबोधक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। जिसके बाद ट्विटर पर उनके खिलाफ #ArrestYuvikaChoudhary की ट्रेंड मुहिम शुरू हो गयी। नेटिजंस उन्हें अनूसूचित जाति और जनजाति अधिनियम के तहत गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। मामला गर्माने पर उन्हें ट्विटर पर अपना माफीनामा (Apology) जारी किया।
ट्विटर पर युविका ने लिखा कि, हाय दोस्तों मैंने उस शब्द के मायने सही में पता नहीं थे। जिसका मैंने अपने पिछले व्लॉग (Volg) में इस्तेमाल किया था, मेरा मकसद किसी का दिल दुखाना और चोट पहुँचाना नहीं था। मैं इरादतन कभी ऐसा नहीं कर सकती। अगर किसी को मेरी बातों से दुख पहुँचा हो तो, मैं उन सभी से माफी मांगना चाहती हूँ। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को प्यार मेरे साथ पहले की तरह बरकरार रहेगा।
एक्ट्रेस युविका के इस बयान को लेकर ट्विटर पर आरक्षण, दलित अस्मिता और जातीय आपत्तिजनक शब्दों (Ethnic offensive words) को लेकर नेटिजंस के बीच बहस छिड़ गयी। इस मुद्दे को लेकर लोगों ने अपने तरीके से तरह तरह की प्रतिक्रियायें जाहिर की।