नई दिल्ली: बीते सोमवार प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के ट्वीट ने हड़कंप मचा दिया था। ट्वीट के मुताबिक वो सोशल मीडिया छोड़ रहे हैं। लेकिन हाल ही में आये उनके ट्वीट ने सस्पेंस पर्दा हटा दिया है। #Sheinspireus सहारा लेते हुए पीएम मोदी (PM Modi) लिखते हैं कि- इस महिला दिवस (Women’s Day) के अवसर पर मैं अपना सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट उन महिलाओं को सौपूंगा जिन्होंने अपने कामों से हमें प्रेरित किया है। यह कदम लाखों लोगों को प्रेरित करने का काम करेगा। क्या आप लोग किसी ऐसी महिला को जानते हैं, जिनके के कामों ने आप को मोटिवेट किया हो। अगर आपके पास कोई कहानी है तो साझा करें।
पढ़े: #ModiQuitsSocialMedia: PM Modi के इस एक ट्वीट ने किया सारे देश को हैरान
पीएम मोदी का यह ट्वीट सामने आने से। अब उन अफवाहों पर विराम लग जाएगा जिनमें यह कयास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ देंगे। पीएम मोदी की इस मुहिम के तहत कुछ खास चुनिंदा महिलाओं को महिला दिवस के अवसर पर उनके टि्वटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook), और यूट्यूब (YouTube) अकाउंट संभालने का काम मिलेगा। सोमवार रात किये गये उनके ट्वीट के बाद से काफी मोदी प्रशंसक निराश हो गए थे उन्हें लगने लगा था कि पीएम मोदी अब सोशल मीडिया से दूर चले जाएंगे। जिसके बाद से #Nosir, #Modiquitssocialmedia, #NoModiNoTwitter, जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे थे।