BJP की आमदनी में आया उछाल और आपकी?- राहुल गांधी

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज (28 अगस्त 2021) सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि थोक चुनावी बांड दान के कारण 2019-20 में बीजेपी आमदनी में 50 फीसदी का इज़ाफा हुआ है। इस मामले पर राहुल गांधी ने ट्वीटकर लिखा कि “भाजपा की आय में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई और आपकी?”

राहुल गांधी ने एक समाचार रिपोर्ट भी साझा की, जिसमें एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms-ADR) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया गया था कि 2019-20 में भाजपा की आमदनी में 50 फीसदी का सीधा इज़ाफा हुआ। पॉलिटिकल डोनेशन (Political Donation) का बड़ा हिस्सा चुनावी बांड (Electoral Bonds) के जरिये आया।

इससे पहले शुक्रवार को एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, भाजपा की आमदनी वित्तीय वर्ष (Financial Year-FY) 2018-19 के दौरान 2,410.08 करोड़ रुपये से 50.34 फीसदी (1,213.20 करोड़ रुपये) बढ़कर वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 3,623.28 करोड़ रुपये हो गयी। इस बीच कांग्रेस की आमदनी वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 918.03 करोड़ रुपये से 25.69 प्रतिशत (235.82 करोड़ रुपये) घटकर वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 682.21 करोड़ रुपये हो गयी।

हालांकि इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party-NCP) ने आमदनी में सबसे ज़्यादा बढ़ोत्तरी देखी गयी। 2018-19 और 2019-20 के बीच एनसीपी की आमदनी में 68.77 प्रतिशत (34.873 करोड़ रुपये) का सीधा उछाल देखा गया। वित्तीय 2018-19 में एनसीपी की आमदनी 50.71 करोड़ रुपये थी, जो कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में बढ़कर 85.583 करोड़ रुपये हो गयी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More