नई दिल्ली (दिगान्त बरूआ): BitCoins Scammers ने बड़ी ऑनलाइन सेंधमारी करते हुए, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क, अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित कई बड़े लोगों का Twitter Account Hack कर लिया।
इस दौरान स्कैमर्स ने हैक किये गये सभी अकाउन्ट्स से बिटकॉइन के जरिये पैसे मांगे और बदले में उसे दुगुना कर वापस देने की बात कहीं। हालांकि चंद मिनटों बाद ही इस ट्विटर संदेश के स्कैमर्स ने हटा लिया। फिलहाल इस बात की जांच पड़ताल की जा रही है कि, इस वारदात की पीछे कौन है? ट्विटर की ओर इस बात की पुष्टि की गई है। ट्विटर ने ये भी बताया कि उसका तकनीकी विभाग कमजोर कड़ियों को दुरूस्त कर रहा है।
हैकिंग की घटना के बाद ट्विटर के टैक्नीकल विभाग ने ट्वीट और रि-ट्वीट करने की सुविधा कुछ देर के लिए बंद कर दी। जिसके चलते यूजर्स कुछ देर तक ट्वीट कर पाने में असर्मथ हो गये। साथ ही पासवर्ड रि-सेट करने की सेवा को कुछ देर के लिए बाधित कर दिया गया। ऑनलाइन सुरक्षा के लिहाज़ के सभी वेरिफाईड अकाउन्ट्स को तयशुदा वक़्त के लिए डिसेबल कर दिया गया।
हालांकि इस दौरान Scammers लूटमारी करने में कामयाब रहे। जब तक हैकर्स ने ये ट्विट हटाया, तब-तक वे तकरीबन 300 लोगों से 1,10,000 बिटक्वाइन हासिल करने में कामयाब रहे। कहीं ना कहीं स्कैमर्स ये अच्छे से जानते थे कि इन बड़े लोगों को अकाउन्ट हैक करके कम समय में लोगों के पैसे निकलवाये जा सकते है। इसीलिए हैकर्स ने इन लोगों की विश्वसनीयता का भुनाया। जिसमें वो काफी हद तक कामयाब रहे।
Feature Image Courtesy: theverge.com